सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Marna humara jansidh Adhikar hai




अब इलेक्ट्रिक श्मशान का जमाना आ गया है। क्या ठाटदार श्मशान बने हैं । इलेक्ट्रॉनिक चाइनीस भट्टी। 
इधर रिमोट कंट्रोल दबाया उधर मुर्दा खल्लास। चीखने, चिल्लाने, रोने की कोई परेशानी भी नहीं।
रोने वाले भी शमशान में ऑन रेंट उपलब्ध है। 


श्मशान में शानदार बगीचा, बगीचे में शानदार फव्वारे। फव्वारे मैं शानदार संगीत, संगीत के साथ बजते तबले।
वाह उस्ताद जवाब नहीं। ऐसी मरने की शानदार सुविधा। मन करता है साल में 4-5 तो बार मर ही जाए।
श्मशान में किसी मुर्दे को जलते देखा नहीं कि इससे मन जल उठता है।


काश! ईश्वर ने हमें भी मरने का ऐसा पवित्र मौका दिया होता। परंतु हाय रे! मरने की न्यूनतम सुविधा तक नहीं। पहले लोग भूखे पेट भरकर मजे से शमशान का फायदा उठाते। लेकिन सरकार ने यह सुविधा भी छीन ली।
लोगों को जबरन गुलाब जामुन और जलेबी बनाने लग गई।

भूखे पेट मरने पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया। वरना खाली पेट मरने का आनंद ही कुछ और था। खाली पेट हल्का मुर्दा, फूल - सा। अर्थी ढोने वाले भी मुर्दे को दुआएं देते।
उछलते कूदते उसे श्मशान ले जाते सरकार ने मरने की सुविधा चीन का गरीबों का हक मार दिया । पहले रेलगाड़ियों के नीचे दबकर मरने का फैशन था। रेल मंत्रालय इसमें पूरी मदद करता ।नॉक आराम से लेटे लेटे ही रेल के नीचे आकर श्मशान का लुफ्त उठाते।


अब कोई रेलवे से दबकर मरता ही नहीं। कमबख्त सरकार ने यह सुविधा भी छीन ली। अप मारने वाला पड़ा रहता है परियों पर इंतजार करता है । अब रेल आएगी । अब रेल आएगी । शानदार तरीके से कुचल कर आगे निकल जाएगी किंतु रेल देवी 20 बीस घंटे तक नहीं आती।


रेलें आपस में टकराकर ही अपना स्वयं के मरने का कोटा पूरा कर लेती हैं। बेचारा मुर्दाकांक्षी भूखा प्यासा तड़पता रहता है । घोर अंधेरगर्दी व्याप्त है । पहले जहर खाकर भी तसल्ली से मरने का रिवाज था। अच्छे-अच्छे लोग जहर खाकर मरने में विश्वास रखते, किंतु आजकल महंगाई देवी ने मुर्दाकांसी की कमर तोड़ कर रख दी है । जहर के भाव भी मंगल ग्रह को छूने लग गए हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...