Game प्रेमियों के लिए भारत में लॉन्च हुआ ये फोन Nubia Red Magic 3S गेमिंग स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया। इसको बीते महीने चीन में लॉन्च किया गया था। भारत में इस फोन की कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
Vivo Z1x का 8जीबी रैम वेरियंट भारत में हुआ लॉन्च
फोन मेका सिल्वर (स्पेस ग्रे) रंग में मिलेगा। इस फोन में 6.65 इंच का फुलएचडी+ एचडीआर एमोलेड है, इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम है। फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
भारत में वीवो ने अपने वीवो जेड1एक्स का 8जीबी रैम वेरियंट लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 128 जीबी इंटरनल मेमोरी प्राप्त होगी। इस नए वेरियंट के सभी स्पेसिफिकेशन पुराने मॉडल के जैसे ही हैं।
Vivo Z1x में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। कंपनी ने फ्लैश-इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 616 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 8 जीबी तक रैम दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो सुपर वाइड एंगल कैमरा है और वह 120.4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू देख सकता है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो डेपथ कैमरा भी है। कंपनी ने वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.75 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।