सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तुम्हारी बहुत याद आती है


तुम्हारी बहुत याद आती है....
1) याद आती है आज भी वो गर्मी की धूप,
जिस पल में मैंने तेरी तस्वीर दिल में बसा ली थी,
कुछ तो नूर था खुदा का तेरे चेहरे में,
मेरी हर सांस को एक नजर में तुम अपना बना ली थी,
पर अब जाने क्यों हर पल दम घुटने लगा है मेरा,
हवाओं के शिखर पे हूं खड़ा पर सांस नहीं आती है,
तुम्हारी बहुत याद आती है....



2)वो पहली दफा था जब किसी अजनबी की शक्ल पढ़ी थी मैंने,
जाने कैसे पर अंदर तक तुझे महसूस किया था मै,
कैसे कोई किसी की हर सांस पे हुकूमत कर सकता है,
अपनी सांसें तेरे नाम कर के ये समाज पाया था मै,
जिसको में मेरे अभी भी धड़कन दौड़ती है,
पर सांसें चलने को बस तेरी इजाज़त चाहती है,
सुनो ना..तुम्हारी बहुत याद आती है।



3)बड़ा ही मुश्किल वक्त था वो,
जब मैंने एक चेहरे को देख के कुछ महसूस किया था,
जज़्बात कुछ यूं इन लबों के बीच दब के रह गए थे,
तुझ तक पहुंचा सकु उन्हें ऐसा जरिया ढूंढ़ रहा था,
वो तो तेरी मोहब्बत थी जो मै हाल - ए - दिल कह पाया तुझसे,
और वो तेरी मोहब्बत ही है जो आज बहुत रुलाती है मुझे,
सच में तुम्हारी बहुत याद आती है.....



4) जाने कितने दिलो की उम्मीदों को तोड़ दिया तुमने,
मुझसे एक नायाब रिश्ता जोड़ लिया तुमने,
काबिल नहीं था मै शायद तुम्हारी पाक मोहब्बत के,
फिर भी इस दिल को आहिस्ता आहिस्ता अपनी ओर मोड़ लिया तुमने,
धड़कने तुम्हारी आज भी सीने पे महसूस होती है,
वहीं धड़कने फिर एक दफा धड़कने को बुलाती है,
तुम्हारी बहुत याद आती है....



5)तेरे साथ के ये कुछ साल कितने जन्मों जैसे लगते है,
कैसे दो अंजान दिल हमेशा एक दूसरे के लिए धड़कते है,
भूला नहीं हूं मै तेरी कोई भी याद बीते वक़्त की,
कैसे तूने मेरे खातिर अपने हिस्से के वक़्त से अदावत की,
गर्माहट तेरी सांसों की अब तेरी ही याद दिलाती है,
और तेरी वहीं याद मुझे बहुत रुलाती है,
यार सच में तुम्हारी बहुत याद आती है....



6) मैसेज नहीं करता तो ये मत सोचना कि भूल गया हूं,
तू किसी और का हाथ थाम सके इसलिए बस थोड़ा दूर गया हूं,
मोहब्बत तो तुझसे हर लम्हा उतनी ही करूंगा जितनी तू सांसें लेगी,
बस कुछ पल के लिए मेरा लास्ट सीन छुप गया है,
तकिए पे आंसुओं की नमी अब भी तेरा ख्याल ज़हन में लाती है,
बस भी करो तुम्हारी बहुत याद आती है....



7) वो आखिरी साल था जब मैं तुझसे जुदा हुआ था,
दूरी जिस्मों से थी दिल तो अब भी तुमसे जुड़ा हुआ था,
वो हर सुबह 9 बजे तुम्हारे फोन का इंतज़ार करना,
वो जल्दबाजी में तुम्हारे लबो से" ख्याल रखना" सुनना,
जाने कैसी मुझे एक अजीब आदत सी पड़ गई थी,
अब तो बस यूं आदतों की तस्वीर दिख जाती है,
आज भी तुम्हारी बहुत याद आती है,



8)अब तो एक अरसा बीत गया है तुम्हारी आवाज़ सुने,
कौन है यह जो मेरे इस दर्द की कराह सुने,
और मुझे तो आज भी तेरे एक मेसेज का इंतज़ार रहता है,
तू रखेगी दिल के कोने में तस्वीर मेरी ये ऐतबार रहता है,
हूं था और रहूंगा हमेशा तेरा ये बात रख लो अपने जेहन में,
क्युकी रहूंगा तुम्हारा इस सौदे पर ज़िन्दगी जीने की राह दिखाती है,
लौट आओ वापस अब तुम्हारी बहुत याद आती है,
तुम्हारी बहुत याद आती है।।


आकाश मिश्रा













तेरे शहर में



किसको नहीं पुकारे , तेरे शहर में हम।
फ़िरते थे मारे-मारे, तेरे शहर में हम।।




ज़िदगी क्या-क्या नहीं, तुमने दिखा दिया।
तोड़ डाले भरम सारे, तेरे शहर में हम।।




नफ़रतो के तीर खाये, पर रुके नहीं ।
खाते रहे शरारे, तेरे शहर में हम।।




फूलों से लगे जख़म, किसको दिखाये हम।
गिनते रहे सितारे, तेरे शहर में हम।।




मानें रक़ीब किसको, ऐ खुदा बता।
ढूँढे बहुत सहारे, तेरे शहर में हम।।


पंडित अनिल

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...