अभि ने पिया के चेहरे पर उदासी पढ़ ली थी।ठो पिया से अकेले में कुछ बात करना चाहता था लेकिन उधर सगाई का मुहूर्त निकला जा रहा था।सबके दबाव में उसने पिया को अंगूठी पहना तो दी लेकिन उसके मन में पिया की उदासी फांस की तरह चुभ रही थी।
सगाई के बाद दोनों पक्ष के लोग अपने अपने घर को लौट आये।घर आकर पिया का बरसों का गुस्सा बाहर निकला।पिया रोये जा रही थी और पापा को बोल रही थी ऐसा क्या दिख गया पापा आप को उसमें? आपको सच में लगता है अभि मेरे लिये सही लड़का है! मैं बोझ बन गई हूँ क्या आप पर।इतना कह कर पिया फूट फूट कर रोने लगी।
पापा ने बस इतना ही कहा " बेटा मुझे जो ठीक लगा मैंने किया,लेकिन अगर अभि तुझे पसन्द नही ,तो तू मना कर दे हम कोई दबाठ नही डालेंगे"।
पिया काफी देर तक रोती रही फिर जब मन हल्का हो गया तो सोचने लगी कि पापा की क्या गलती है,मैंने ही उनको कहा कि आप पसन्द कर लो लड़का,अब मैं उनका सर नही झुका सकती।पापा के मान सम्मान के लिये ठो शादी को तैयार हो गई।
ठीक एक महीने बाद का शादी का मुहुर्त निकला। धूमधाम से शादी हुई और पिया अपने भाग्य को कोसती अभि के घर आ गई।
शादी की पहली रात अभि पिया के कमरे में आया तो पिया मुँह फेर के बैठ गई।अभि मुस्कुराया और बोला ,मुझे पता है तुम मुझे पसन्द नही करती और बात भी सही है क्यों कि तुम्हारे रवि के आगे तो मैं कुछ भी नही।
पिया ने हैरानी से आँखे बड़ी करते हुए अभि की ओर देखा,रठि के बारे में तो किसी को पता ही नही है अभि कैसे जानता है!!
अभि ने आगे कहा "हैरान मत हो मैं सब जानता हूँ"।सुमन की शादी में जहाँ तुम रवि से मिली थी.मैं भी उस शादी में शामिल था।तुम मुझे एक नज़र में पसन्द आ गई थीं।उस गुलाबी लहंगे में तुम बहुत प्यारी लग रही थी।लेकिन तुम्हारी निगाहें सिर्फ रठि पर थी इसलिये तुमने मुझे नोटिस ही नही किया। मैंने तुम दोनों को बात करते भी सुन लिया था जब रवि तुम से प्रेम का इज़हार कर रहा था।इसलिये किसी से कुछ न कहते हुये मैं शादी के लिये लड़कियां देखने लगा।
इतने सालों से मैं हर लड़की में बस तुम्हे ही तलाश रहा था और इस तरह कोई भी रिश्ता मुझे पसन्द नही आया। जब पिछले दिनों पता चला कि तुम्हारे पापा दर तलाश रहे हैं तो मैंने रिश्ता भिजवा दिया।पिया तुम मेरी पहली पसन्द हो और इसलिये मैं तुम्हे देखने भी नही आया था।
मेरी उम्र तुम से 5 साल ज़्यादा है,घर की पूरी जिम्मेदारी मुझ पर ही है इसलिये अपना ज्यादा ध्यान नही रख पाता हूँ।ठक्त बेवक्त खाने से वजन भी बढ गया है।मैं मानता हूँ कि तुम्हारे लायक नही हूँ.लेकिन तुम्हारे प्यार और साथ से, मैं ठादा करता हूँ कि सब सही हो जायेगा।मैं तो सगाई के दिन ही सब कुछ तुम्हे बताना चाहता था लेकिन परिस्थितियाँ ऐसी बनी कि बता नही सका।
पिया के मन मे छाए गलतफहमी और नफरत के बादल छटने लगे थे। पिया सोच रही थी कितना साफ और खूबसूरत दिल है अभि के पास, मेरा अतीत जानते हुये भी मुझ से शादी की, एक बार भी रवि के बारे में नही पूछा कि क्यों अलग हुये हम दोनों।उसे सिर्फ मेरा वर्तमान ही दिखाई दे रहा है।सचमुच कितनी किस्मत ठाली हूँ जो अभि जैसा लड़का मिला।मैंने तो दस चेहरा देखा था रवि का लेकिन अभि ने मेरी आंखें खोल दी ।उस धोखेबाज रवि की अच्छी सूरत के भ्रम में मैंने अभि की अच्छी सीरत को नज़र अन्दाज़ किया।
पिया को सोच में डूबा देख अभि ने कहा कोई ज़ल्दी नही है पिया मैं समझता हूँ मुझे अपनाने में तुम्हे थोड़ा वक्त लगेगा। जानता हूँ कि रवि ने तुम्हे जो धोखा दिया है उसके बाद तुम्हारा किसी पर भी इतनी ज़ल्दी यकीन करना सम्भठ नही है।मैं हमेशा तुम्हे खुश रखने की कोशिश करूँगा।
आज पिया को अभि में एक सच्चे जीवन साथी की झलक दिख रही थी ।पिया के चेहरे पर एक मुस्कान बिखर गई,उसे समझ आ गया था कि पापा ने अभि में क्या देखा था ।
जीवन के किस मोड़ पर और किस रूप में सच्चा प्यार मिल जाये कोई नही जानता।पिया फिर से एक खूबसूरत सफर पर निकल पड़ी थी जिसमें उसका साथी था अभि।।
आज सचेच अर्थों में उन पंक्तियों का मतलब समझ में आया था जो वो अपनी डायरी मे लिखा करती थी-
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नही मिलता ।
कभी जमीं तो कभी आसमां नही मिलता ।।
तेरे जहाँ में ऐसा नही के प्यार न हो ।
बस जहाँ उम्मीद हो इसकी वहाँ नही मिलता।।
धन्यवाद!
सोनिया कुशठाहा