Happy New Year 2020 Advance Wishes, Messages, WhatsApp Status, Images, Photos & Wallpapers
नव वर्ष 2020 का बहुत जल्द ही आगाज होने जा रहा है। कुछ लोग नए साल पर पार्टी करना पसंद करते हैं तो कुछ घूमना और कुछ नए साल के लिए रेजॉल्यूशन लेने के बारे में सोचते रहते हैं। भले ही नए साल पर जश्न मनाने का तरीका लोगों का अलग-अलग हो लेकिन नव वर्ष की बधाइयां और शुभकामनाएं हर कोई एक दूसरे को देता है। ऐसे में अगर आप भी नए साल को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और एडवांस में ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हैप्पी न्यू ईयर विश करना चाहते हैं तो इन आकर्षक वॉलपेपर्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं...
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए
आशा है आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए
नए साल की एडवांस में ढेरों शुभकामनाएं
नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष की Advance में शुभकामनाएं
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं
हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको
वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नए साल की Advance में शुभकामनाएं