fashion beauty
बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें साड़ियां, परफेक्ट लुक के साथ ही मिलेगी हर किसी की अटेंशन
साड़ी एक ऐसा ट्रेडिशनल वेयर है जो लगभग हर एक लड़की के वॉडरोब में नजर आ ही जाती है। लेकिन अक्सर हम इसका चुनाव सिर्फ डिज़ाइन और कलर के आधार पर करते हैं जिसकी वजह से हर किसी का कॉम्प्लीमेंट नहीं मिल पाता। तो हर किसी की अटेंशन के साथ ओवरऑल लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए अपने फीगर के हिसाब से चुनें साड़ी।
स्लिम फीगर
अगर आप स्लिम हैं तो कॉटन, सिल्क और ऑर्गेंजा फैब्रिक वाली साड़ियां चुनें जिससे आपका शरीर भरा हुआ लगेगा। हैवी एंब्रॉयडरी वाली लाइट कलर की साड़ियां चुनें। ब्रोकेड और बीडेड वर्क जरूर ट्राय करें। स्लिम बॉडी पर बड़े और बोल्ड प्रिंट्स बहुत जंचते हैं। ब्लाउज़ में बैकलेस, स्लीवलेस, हॉल्टर नेक और ट्यूब इनके साथ बिंदास होकर एक्सपेरिमेंट करें।
कर्वी फीगर
जॉर्जेट, शिफॉन और नेट फैब्रिक ऐसी बॉडी पर बहुत फबते हैं। ये आपकी बॉडी पर आसानी से रैप हो जाते हैं और कर्व्स को हाइलाइट करते हैं। डार्क कलर की लाइट वेट साड़ियां खरीदें। हल्के-फुल्के वर्क भी चल जाएंगे। थोड़ा और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो क्रिस-क्रॉस ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करें।
पीयर शेप बॉडी
पीयर शेप में बॉडी का निचला हिस्सा ऊपरी हिस्से की अपेक्षा थोड़ा हैवी होता है जो ऐसी बॉडी पर शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक बहुत अच्छे लगेंगे। मरमेड कट्स वाली साड़ियां न चुनें क्योंकि इससे आपकी लोअर बॉडी और ज्यादा हाइलाइट होगी। सीधा पल्लू स्टाइल लें जो साड़ी में आपके लुक को और निखारेगा। खूबसूरत बॉर्डर, छोटे प्रिंट्स और एंब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ियां ऐसे फीगर पर बहुत जंचती हैं।
एप्पल शेप बॉडी
अगर आपकी अपर बॉडी हैवी है तो इसका मतलब आपका फीगर एप्पल शेप है। इस पर खूबसूरत एंब्रॉयडरी वाली साड़ियां अच्छी लगेंगी। कमर को कवर करने के लिए लॉन्ग ब्लाउज़ पहनें। इसके अलावा आप चाहें तो साड़ी को थोड़ा ऊपर बांधें। नेट की साड़ियां अवॉयड करें इनकी जगह सिल्क को शामिल करें।
ओवरवेट
ओवरवेट हैं तो कॉटन या ऐसे मोटे फैब्रिक को बिल्कुल भी न चुनें क्योंकि इससे आपका वजन और ज्यादा नजर आएगा। शिफॉन और सिल्क की साड़ियों में शेप बैलेंस नजर आएगा। डार्क कलर चुनें। इन साड़ियों पर फुल स्लीव और लॉन्ग ब्लाउज कैरी करें। ओवर ऑल लुक अच्छा लगेगा।