चेहरे के अनचाहे बालों को वैक्सिंग के जरिए हटाती हैं तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें
Beauty Tips
चेहरे के अनचाहे बालों को वैक्सिंग के जरिए हटाती हैं तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें चेहरे पर अनचाहे बाल किसी भी महिला को पसंद नहीं है। होठों के ऊपर या ठोढ़ी के आसपास उगे बालों को हटाने के लिए महिलाएं थ्रेडिंग, वैक्सिंग या फिर ब्लीच का सहारा लेती हैं। हांलाकि जो महिलाएं चेहरे के बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। उनको फेस वैक्सिंग के नुकसान और फायदों को भी अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए क्योंकि कई बार सुंदर दिखने की चाह में महिलाएं अपनी सुंदरता के साथ खिलवाड़ कर लेती हैं। तो चलिए जानें चेहरे पर वैक्सिंग कराने से पहले किन बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।
चेहरे की वैक्सिंग कराने जा रही हैं तो पार्लर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। क्योंकि गंदगी से आपके चेहरे पर इंफेक्शन होने का खतरा हो जाता है। इसके साथ ही वैक्सिंग से पहले स्किन टाइप का भी ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है।
अगर आप अपने हाथ-पैरों की वैक्सिंग घर पर खुद से ही करती है तो भी चेहरे की वैक्सिंग खुद से न करें। क्योंकि खुद से वैक्सिंग करने पर मुश्किल आ सकती है और वैक्स के तापमान से चेहरा जल सकता है। इसलिए हमेशा वैक्स के लिए किसी एक्सपर्ट के ही पास जाना चाहिए।
चेहरे की वैक्सिंग से हेयर फॉलिक्स को नुकसान होता है जिससे चेहरे पर सूजन, दाग-धब्बे पड़ जाते हैं और इंफेक्शन होने का खतरा हो जाता है।
चेहरे की वैक्सिंग से त्वचा के ढीलेपन का खतरा हो जाता है। जिससे समय से पहले झुर्रियां पड़ने लगती है इसलिए बहुत जरूरी हो तो ही वैक्स कराना चाहिए। अगर चेहरे पर बाल कम है तो ब्लीच कराने से भी काम चल जाता है।
चेहरे के बाल मोटे और भद्दे से दिखते हैं तो लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट कराना ज्यादा फायदेमंद होता है।
वैक्सिंग अगर करा ही रही हैं तो वैक्स के तुरंत बाद लोशन या सीरम लगाना न भूलें नहीं तो चेहरे पर रैशेज पड़ सकते हैं। वैक्सिंग के तुरंत बाद धूप या रसोई में गैस के सामने न खड़े हों।