Entertainment | Bollywood | Kangana Ranaut Says Deepika Padukone, दीपिका के TikTok वीडियो को कंगना रनौत ने बताया असंवेदनशील, बोलीं- माफी मांगें
Kangana Ranaut Says Deepika Padukone, दीपिका के TikTok वीडियो को कंगना रनौत ने बताया असंवेदनशील, बोलीं- माफी मांगें |
दरअसल दीपिका पादुकोण ने टिक टॉक पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया यूजर को एक चैलेंज दिया, जिसमें उन्हें अभिनेत्री की फिल्मों के तीन लुक कॉपी करना था, इसमें दीपिका की हालिया रिलीज फिल्म छपाक भी शामिल थी। सोशल मीडिया यूजर ने दीपिका की ओम शांति ओम, पीकू और छपाक के किरदार का लुक कॉपी किया। छपाक के लुक में यूजर ने एसिड अटैक सर्वाइवर का मेकअप किया था। ये वीडियो लोगों को पसंद नहीं आया।
इस वीडियो पर अब कंगना रनौत ने कहा कि मेरी बहन रंगोली एसिड अटैक सर्वाइवर हैं और वे दीपिका के इस वीडियो से आहत हुईं हैं। कंगना ने इस वीडियो को असंवेदनशील बताते हुए कहा कि दीपिका के पास ऐसा वीडियो करने की कोई न कोई वजह जरूर रही होगी।
कंगना ने कहा कि प्रोमोशन के दौरान मार्केटिंग टीम ना चाहते हुए भी असंवेदनशील काम कर जाती है। मुझे लगता है कि इस तरह की असंवेदनशीलता के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए क्योंकि गलतियां इंसानों से ही होती है। उन्होंने कहा कि ये कोई मेकअप लुक नहीं है और किसी को भी इस तरह का लुक नहीं लेना चाहिए।
एक यूजर ने दीपिका के टिकटॉक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'नहीं दीपिका, यह प्रोमो अच्छा या प्यारा नहीं है। यह असंवेदनशील और भयावह है। फिल्म आपके और आपके मेकअप के बारे में नहीं थी। यह अपनी जिंदगी में आहत हुई एक महिला के बारे में थी और उसकी तरह पीड़ित महिलाओं के बारे में, जिनके निशान आपके मेकअप से नहीं मिटाए जा सकते।'
बता दें कि दीपिका की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक पीड़ित महिला 'मालती' का किरदार निभाया है। लगातार विवाद के चलते फिल्म पर काफी असर पड़ रहा है। 10 दिन के अंदर अभी तक छपाक 32 करोड़ रूपये ही कमा पाई है।