पंजाबी सिनेमा की ये 5 खूबसूरत हीरोइन देती हैं बॉलीवुड को टक्कर, देखते रह जाएंगे तस्वीरें
Fashion Top 5 Punjabi Beautiful And Hot Actress
बॉलीवुड हीरोइनों की खूबसूरती की चर्चा केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। इन अभिनेत्रियों को चाहने वालों की भी दुनिया में कोई कमी नहीं है। हालाांकि भारत में बॉलीवुड सिनेमा के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों की फिल्म इंडस्ट्री भी है जिसमें भोजपुरी सिनेमा, साउथ सिनेमा और पंजाबी सिनेमा का बहुत बोलबाला है। क्षेत्रीय सिनेमा की हिरोइनों की जितनी तारीफ करें उतनी कम ही है। खूबसूरती के मामले में ये अभिनेत्रियां बॉलीवुड की हिरोइनों को टक्कर देती हैं। आज हम आपको पंजाबी सिनेमा के कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे। अपनी सुंदरता की वजह से ये अभिनेत्रियां हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।
रुहानी शर्मा
रुहानी शर्मा नेे साल 2013 में एक पंजाबी गाने से डेब्यू किया था। यह गाना (कूड़ी तू पटाखा) रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था। रुहानी शर्मा का पंडाबी सिनेमा में अच्छा-खासा नाम है। इन्होंने गैरी संधु, एमी विर्क जैसे मशहूर पंजाबी गायकों के साथ काम किया है।
नीरू बाजवा
नीरू बाजवा पंजाबी फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक हैं। पंजाबी पिल्म के ज्यादातर निर्देशक अपनी फिल्मों में इन्हें ही लेना पसंद करते हैं। हालांकि नीरू ने अपनी करियर कीस शुरुआत बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर स्वर्गीय देव आनंद के साथ की थी। नीरू ने पंजाबी फिल्म में साल 2014 में डेब्यू किया था। इनकी पहली पंजाबी फिल्म असा नु मान वत्ना दा थी।
माही गिल
बॉलीवुड फिल्में देव डी और साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी फिल्मों से अपनी हॉट इमेज बना चुकी अभिनेतत्री माही गिल पंजाबी एक्ट्रेस हैं। इन्होंने पान सिंह तोमर में इंदिरा का दमदार किरदार निभाया था। माही गिल की तुलना लोग टैलेंटेड एक्ट्रेस से करते हैं।
सारा गुरपाल
सारा गुरपाल पंजाबी म्यूजिक फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं। इस मॉडल एक्ट्रेस ने बहुत ही कम समय में पंजाबी फिल्मों में अपनी पहचान बना ली। सारा का हर गाला हिट होता है और इनकी फैन फॉलोइंग भी लगतार बढ़ती जा रही है।
हिमांशी खुराना
पंजाब की सुपरहिट फिल्म सड्डा हक में कमाल की एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने रातों-रात खूब सुर्खियां बटोरी थी। हिमांशी ने हार्डी संधू का गाना सोच में भी काम किया है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और आज भी यूट्यूब पर सर्च किया जाता है।