Fashion थाई हाई स्लिट गाउन पहने अपने रिसेप्शन में पहुंची ये एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट, देखें तस्वीरें
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी अभिनेत्री नेहा पेेंडसे ने अपने लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड रह चुके शार्दूल सिंह के साथ 5 जनवरी को सात फेरे लिए। मराठी रीति रिवाजों से हुई इस शादी में नेहा ने गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी थी। जबकि उनके पति ने क्रीम रंग का कुर्ता पायजामा पहना था। शादी के पांचवें दिन नेहा और उनके पति के रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वो दुल्हन के लिबास से अलग गाउन पहने दिख रही हैं।जिसमें उनका लुक खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रहा है।
रॉयल ब्लू रंग के ऑफ शोल्डर गाउन में तैयार नेहा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। नेहा के इस गाउन को डिजाइनर स्वपनिल शिंदे ने डिजाइन किया है। नीले रंग के गाउन के साथ प्रिंटेड सिल्क के कपड़े में लंबी फ्रिल वाली ट्रेन लगी हुई है।
दुल्हन के हाथों और पैरों में रची गहरी मेंहदी खूबसूरत नजर आ रही है। इसके साथ ही नेहा ने एक्सेसरीज में गले में केवल एक चोकरपीस पहन रखा है। गहरी गुलाबी रंग की लिपस्टिक के साथ ही सफेद रंग की सैंडिल के साथ लुक को पूरा किया गया है। वहीं नेहा के पति शार्दूल सिंह ने काले रंग थ्री पीस सूट पहन रखा है।
शादी में तैयार नेहा ने मराठी नथ पहन रखी थी। गुलाबी रंग की साड़ी में फूलों वाली मोटिफ्स का काम किया गया है। जबकि ब्लाउज भी उसी मैचिंग का है जो देखने में बहुत खूबसूरत नजर आ रहा है।
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी अभिनेत्री नेहा पेेंडसे ने अपने लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड रह चुके शार्दूल सिंह के साथ 5 जनवरी को सात फेरे लिए। मराठी रीति रिवाजों से हुई इस शादी में नेहा ने गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी थी। जबकि उनके पति ने क्रीम रंग का कुर्ता पायजामा पहना था। शादी के पांचवें दिन नेहा और उनके पति के रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वो दुल्हन के लिबास से अलग गाउन पहने दिख रही हैं।जिसमें उनका लुक खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रहा है।
रॉयल ब्लू रंग के ऑफ शोल्डर गाउन में तैयार नेहा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। नेहा के इस गाउन को डिजाइनर स्वपनिल शिंदे ने डिजाइन किया है। नीले रंग के गाउन के साथ प्रिंटेड सिल्क के कपड़े में लंबी फ्रिल वाली ट्रेन लगी हुई है।
दुल्हन के हाथों और पैरों में रची गहरी मेंहदी खूबसूरत नजर आ रही है। इसके साथ ही नेहा ने एक्सेसरीज में गले में केवल एक चोकरपीस पहन रखा है। गहरी गुलाबी रंग की लिपस्टिक के साथ ही सफेद रंग की सैंडिल के साथ लुक को पूरा किया गया है। वहीं नेहा के पति शार्दूल सिंह ने काले रंग थ्री पीस सूट पहन रखा है।
शादी में तैयार नेहा ने मराठी नथ पहन रखी थी। गुलाबी रंग की साड़ी में फूलों वाली मोटिफ्स का काम किया गया है। जबकि ब्लाउज भी उसी मैचिंग का है जो देखने में बहुत खूबसूरत नजर आ रहा है।