Jokes Funny Hindi Jokes Husband Wife Jokes Pappu Jokes In Hindi Latest Hindi Jokes 6th Jan 2020
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... ---------------------------------------------
पागलखाने में एक डॉक्टर मरीजों से घूम-घूम कर मिल रहा था।
एक मरीज के पास वह पहुंचा तो वह मरीज बोला,
‘डॉक्टर साहब, आप पिछले डॉक्टर से ज्यादा अच्छे हैं।
डॉक्टर मरीज की बात सुनकर खुश हुआ। उसने पूछा, ‘ऐसा क्यों?’
मरीज : ‘क्योंकि आप हम लोगों जैसे ही लगते हैं।’ मरीज उत्साह से बोला।
वाइफ : मैं अपने पुराने कपड़े डोनेट कर दूं क्या ?
हसबैंड : नहीं फेंक दे, क्या डोनेट करना..
वाइफ : नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
हसबैंड : तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी
छात्र : सर जी..
टीचर : हां बोलो
छात्र : मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी मुझे सजा देंगे..
टीचर : नहीं, बिल्कुल नहीं!
छात्र : मैंने आज होमवर्क नहीं किया...
वो लड़के जो लड़कियों से बड़ी-बड़ी हांकते हुए कहते हैं...
'मैं तुमको कभी भूल नही पाऊंगा!'
वो दुकान पर जा कर ये भूल जाते हैं कि
मम्मी ने दाल कौन सी वाली मंगवायी थी...!!!
पप्पू - इतना परेशान क्यों है?
गप्पू - अरे यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को दो बड़े-बड़े
टेडी बियर गिफ्ट किए थे...
पप्पू - तो इसमें परेशान होने की क्या बात है?
गप्पू - उसकी मम्मी ने दोनों की
रुई निकलवाकर दो तकिए भरवा लिए...!!!
बाबाजी ने दिया परम सत्य ज्ञान...
जिंदगी की भागदौड़ में सेहत का भी ख्याल रखिए...
ऐसा ना हो कि...
आप पीछे रह जाएं...
और पेट आगे निकल जाए...!!!
पतलू पति : सुबह जब मेरी आंख खुलती है तो प्रार्थना करता हूं
कि भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे
पत्नी (खुशी से झूमते हुए) : सच में ...
पतलू पति : हां, सोचता हूं कि अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं..?
मोटू : यार पतलू, मेरा कल से पेट खराब है..
पतलू : फिर क्या किया..
मोटू : डॉक्टर के पास गया तो दवा देकर बोला होटल में खाना न खाया करो..
पतलू : तो अब कहां खाओगे..?
मोटू : अब वहां से पैक कराकर घर ले आया करूंगा...
मोटू: भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूट गए?
पतलू: लड़की का फोन रिचार्ज कराने के चक्कर में
मोटू: क्यों भाई?
रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
पतलू:.अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया,वो दुकानदार लड़की का भाई निकला
पप्पू कार धो रहा था तभी पास से एक आंटी गुजरीं..
आंटी : कार धो रहे हो क्या.. ?
पप्पू व्यंग में : नहीं कार को पानी पिला रहा हूं,
शायद बड़ी होकर बस बन जाए...
टीचर : पता न है क्लास में किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए...?
डब्बू : क्योंकि,
पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए....
सर्वश्रेष्ठ योगासन : पत्नी कुछ कहे तो गर्दन दो बार ऊपर नीचे करें
फायदे : इससे आपका जीवन खुशहाल रहेगा।
ध्यान दें : भूल से गर्दन दाएं-बाएं न करें, यह जानलेवा हो सकता है..
अनजान नंबर से अपने पति को फोन करते हुए...
लड़की : हैलो~~~, क्या आप शादीशुदा हैं..?
पति : नहीं, पर आप कौन..?
लड़की : तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताऊंगी
पत्नी : मैं कैसी लग रही हूं आज ..?
पति : अच्छी लग रही हो..
पत्नी : एक शेर कहो ना, मेरे लिए..
पति : ये जो लग रही हो तुम इतनी प्यारी,
इस पर लग जाती है हमारी सैलरी सारी...
पप्पू : मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो...
पप्पू की मां : क्यों..?
पप्पू : क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
पप्पू की मां : डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या...?
पप्पू : नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा..
बबलू ने कहा: मेरा घर के किसी काम को करने का मन नहीं करता चाहे वो जितना जरुरी हो।
मुझे बताएं समस्या क्या है।
डॉक्टर ने कहा: आप आलसी हैं।
बबलू ने कहा: अब इसी को मेडिकल टर्म में बताइए,
ताकि मैं इसे अपनी बीवी को बता सकूं।
आईने के आगे खड़ी पत्नी ने, अपने पति देव से पूछा -- क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं?
पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा-- बिल्कुल भी नहीं !!!
पत्नी ने खुश होकर रोमांटिक होकर कहा-- "ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो। मैं आइसक्रीम खाऊंगी!"
स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा --"रुकजा, ....मैं फ्रिज ही ले आता हूं!"
टीचर : 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
छात्र : सर प्रश्न पूछो..
टीचर : बताओ सबसे ज्यदा नकल कहां होती है..?
छात्र : सर, वॉट्सएप पर
टीचर : शाबाश, लो 10 में 10 नंबर