Facebook Jokes Husband Wife Jokes In Hindi Majedar Chutkule Hindi Funny Jokes
पप्पू ने पापा को लेकर गप्पू से कही ऐसी बात, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... ------------------------------------------
बीवी ने पति को मैसेज किया - आपको पड़ोसन कैसी लगती है?
बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया -
एकदम बंदरिया जैसी...!
बीवी - ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना,
नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी...!!!
कटु सत्य...
वो रो रही थी बहुत,
अपने ब्वॉयफ्रेंड को ये बताते हुए कि
उसका पति उस पर शक करता है...!!
पप्पू (गप्पू से) - यार मेरे पापा दिन-ब-दिन
केबीसी के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं।
गप्पू - वो कैसे?
पप्पू - उनसे जब भी पैसे मांगो,
कहते हैं 'क्या करोगे इतनी धनराशि का'?
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- “बोलो! क्या हुआ ?”
पत्नी - “मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो।”
पति - ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले।”
बंटू - जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन इंसान रईस बनता जाता है।
घंटु - वो कैसे ?
बंटू - बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दाँतों में, मोती आखों में
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं।
टीचर - एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने आम बचे ?
बन्टू - 10
टीचर - अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे ?
बन्टू - सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे। विज्ञापन