Jokes Majedar Chutkule On Judge Hindi Funny Jokes Husband Wife - पढ़िए मजेदार जोक्स - Hindi Shayari H
Jokes - फोटो : |
Hindi shayari h | Judge Jokes -अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
80 साल का बुड्ढा बोला - साहब मेरी भी तो सुनिए!
जज - कोई 20-22 साल के लड़के नहीं हो जो
तुम्हारी बात सुनी जाए!
बुड्ढा - साहब, ये 60 साल पुराना केस है,
जिसको छेड़ा था अब तो वो भी अपने पोते के साथ आई है...!!!
एक दिलजले आशिक ने अर्ज किया है...
मीठा आम कभी कच्चा नहीं होता...
मीठा आम कभी कच्चा नहीं होता...
. . . मेले बाबू ने थाना थाया वाला प्यार
कभी सच्चा नहीं होता...!!!
एक भड़का हुआ शराबी बड़बड़ा रहा था...
महिलाओं ने शराब की दुकानें बंद करा दी...
. अब वक्त आ गया है कि...
. पुरुषों को भी ब्यूटी पार्लर बंद करा देना चाहिए,
ताकि औरतों का असली चेहरा सामने आ सके...!
औरतें शादी के बाद गहने पहनती हैं, ताकि
लोगों को लगे कि वो शादीशुदा हैं...
. . आदमियों का क्या है...
उनके तो थोबड़े से ही पता चल जाता है...!!!
Jokes फेरों के समय पंडित ने दूल्हे से कहा- बेटा, इस फेरे में
दुल्हन आगे चलेगी, तू इसके पीछे चलेगा।
दुल्हन आगे चली... लेकिन चलते-चलते दूल्हा आगे निकल गया।
पंडित जी ने दोबारा से दुल्हन को आगे किया...
मगर फिर दूल्हा आगे निकल गया।
तीन-चार बार ऐसे ही हुआ तो पंडित जी ने गुस्से से
दूल्हे के पिता से कहा- ये पागल है या इसका दिमाग खराब है?
दूल्हे का पिता बोला- पंडित जी, न तो ये पागल है और
न ही इसका दिमाग खराब है।
दरअसल, ये एक ड्राइवर है और इसे ओवरटेक करने की आदत है...!!!
Jokes
Jokes - फोटो पति - मेरी मां के साथ बिल्कुल ऐसे ही रहना,
जैसे तुम अपनी मां के साथ रहती हो!
पत्नी (अगले दिन सुबह अपनी सास से) - मम्मी,
मेरे लिए एक कप चाय बना दो और
नाश्ते में आलू का पराठा बना देना...
और हां... बन जाए तो बुलाना...!!!
यह सुनकर पति बेहोश...
Jokes, funny hindi jokes, husband wife jokes, girlfriend boyfriend jokes, jokes in hindi, jokes in hindi for whatsapp, latest jokes in hindi, latest whatsapp joke in hindi, hindi chutkule, chutkule, chutkule in hindi, hindi chutkule hd, जोक्स इन हिंदी, हिंदी चुटकुले, teacher student jokes, funny jokes, boyfriend girlfriend jokes, very funny jokes, santa banta jokes, best funny jokes, hindi jokes for whatsapp, hindi jokes, husband wife jokes in hindi, जोक्स, हिंदी जोक्स, Humour News in Hindi, Humour Hindi News