Kriti Sanon And Katrina Kaif In Retro Look Wear Black Polka Dot Dress - कटरीना कैफ से लेकर कृति सेनन तक को भाया रेट्रो लुक Hindi shayarih
Kriti Sanon And Katrina Kaif In Retro Look Wear Black Polka Dot Dress - कटरीना कैफ से लेकर कृति सेनन तक को भाया रेट्रो लुक कटरीना कैफ से लेकर कृति सेनन तक को भाया रेट्रो लुक, काले पोल्का डॉट में आईं नजर
ये साल सबसे ज्यादा ट्रेंड में पोल्का डॉट रहेंगे। दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर, सारा अली खान और बी टाउन की कई सारी डीवाज पोल्का डॉट के रेट्रो लुक में नजर आ चुकी हैं। एक बार फिर बॉलीवुड का रेट्रो प्रेम जाहिर हो गया है। अबकी बार बॉलीवुड की क्वीन कटरीना कैफ और कृति सेनन इस लुक में नजर आईं हैं।कटरीना कैफ शहर में अपने रेट्रो लुक में नजर आई हैं। बीइंग ह्यूमन के कार्यक्रम में पहुंची कटरीना कैफ ने काले रंग का शर्ट पहन रखा था। जिस पर सफेद पोल्का डॉट बने हुए थे। जिसमें पेट के पास नॉट बनी हुई थी। पोल्का डॉट वाले इस शर्ट को लेदर की पीली स्कर्ट के साथ मैच किया गया था।