शिल्पा शेट्टी ने बताया कमर दर्द दूर करने का तरीका, वीडियो देख करें ये खास आसन
Yoga And Health, Yogasan To Help In Back Pain Shilpa Shetty Video: पीठ दर्द एक सामान्य समस्या है जिससे कई लोग परेशान हैं। ऐसे कई लोग हैं जिनके मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन होते रहता है। पीठ दर्द जैसी समस्याओं के कारण लोग पूरी तरह से व्यायाम से दूरी बना लेते हैं। बता दें कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को भी पीठ दर्द की शिकायत थी। इसके बावजूद भी वो इस बात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति को नियमित व्यायाम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि योग ने कैसे उनके जीवन को बदल दिया।
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर योगा की वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “मैं कई बार मांसपेशियों में ऐंठन और पीठ की अकड़न से पीड़ित थी। जब मैंने योग करना शुरू किया, तो बहुत सारे जटिल आसन करने के बारे में मुझे खुद पर संदेह था। पर आज मैं फ्लेक्स और स्ट्रेच करने में सक्षम हूं''
शिल्पा शेट्टी ने कैट कैमल पोज करते हुए एक वीडिया साझा किया है। इस पोज को कैट काउ पोज या मारजारीसाना-बिटिलासन आसन के रूप में भी जाना जाता है। इसके अभ्यास से रीढ़ लचीला होता है।
कैट कैमल पोज के फायदे:
यह मुद्रा जठरांत्र संबंधी मार्ग को टोन करने में मदद करती है।
यह मुद्रा मन को शांत करता है और रीढ़ की हड्डी में तनाव को कम करता है।
इस मुद्रा के अभ्यास से मासिक धर्म की ऐंठन से राहत मिलता है।
यह मुद्रा गर्दन, कंधे और रीढ़ की लचीलेपन को बढ़ाता है।
कैट स्ट्रेच ऊपरी पीठ और गर्दन का तनाव जारी करता है।