खास बातें
करीब चार महीने से चल रहे शो का ग्रैंड फिनाले आज
सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और आसिम रियाज विजेता की रेस में सबसे आगे
टॉप 5 में ये कंटेस्टेंट्स- सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, आरती सिह और शहनाज गिल
बिग बॉस 13 के घर से बाहर आ चुके कंटेस्टेंट्स की होगी दमदार परफॉर्मेंस
सिद्धार्थ-रश्मि के अलावा फिनाले में आसिम और हिमांशी खुराना भी रोमांटिक परफॉर्मेंस देंगे। शो में आसिम ने हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया था। इन दोनों के डांस के साथ सिद्धार्थ और आसिम मुकाबला करते हुए एक परफॉर्मेंस देंगे।
विज्ञापन
शो के दो मजबूत दावेदारों की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर डालें तो चार महीने में सिद्धार्थ और आसिम के सपोर्ट में ही सबसे ज्यादा ट्रेंड चलता रहा है। अब इन छह फाइनलिस्ट में से कौन बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करता है ये तो थोड़ी देर में साफ हो जाएगा।
बिग बॉस 13 के फिनाले को और भी ज्यादा ग्रैंड बनाने के लिए शो के मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे। फिनाले में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला रोमांटिक अंदाज में परफॉर्मेंस करते नजर आएंगे। दोनों दीपिका-रणबीर के गाने 'अंग लगा दे रे' पर डांस करते दिखेंगे।
Bigg Boss 13 Finale : सलमान करेंगे फिनाले का आगाज, छह कंटेस्टेंट्स की किस्मत दांव पर
छोटे पर्दे का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 13 Final) कुछ देर में शुरू हो जाएगा। करीब चार महीने से चल रहे इस शो को आज एक विजेता मिलेगा। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फिनाले में छह कंटेस्टेंट पहुंचे हैं। इनमें सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), आसिम रियाज (Asim Riaz), रश्मि देसाई (Rashami Desai), पारस छाबड़ा (Paras Chhabra), आरती सिह (Aarti Singh) और शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है कि छह कंटेस्टेंट्स फाइनलिस्ट बने हैं। हर बार पांच लोग ही फिनाले में पहुंचते हैं। बिग बॉस के इस सीजन को अब तक का सबसे सफल सीजन माना गया। शो के अंदर कई कंटेस्टेंट अपने लड़ाई-झगड़ों के अलावा खेल और रणनीति की वजह से भी सुर्खियों में रहे। बात करें ग्रैंड फिनाले की तो इसमें सीजन 13 के कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी।