'Jokes Husband Wife' Social Media Jokes in Hindi Majedar Chutkule Hindi Funny Joke -जोक्स: टूट गया फूलदान पत्नी के गलती से, लड़ाई से निकला इसका ये हल
'Jokes Husband Wife' अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
Social Media Jokes in Hindi
सोनू बहुत दुखी था...
किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो...
सोनू- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपये उधार दिए थे।
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं...!!!
पत्नी के हाथ से घर की मेज पर रखा फूलदान टूट गया,
फिर दो घंटे लड़ाई के बाद यह साबित हुआ कि...
तीन साल पहले पति ने ही गलत जगह पर फूलदान रखा था...!!!
बैंक लूटने के बाद...
डाकू- तुमने मुझे देखा
क्लर्क- हां
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा...
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है,
साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी...!!!
बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से- आओ तुम्हें चांद पर ले जाऊं।
गर्लफ्रेंड- अरे नहीं यार.....
ब्वॉयफ्रेंड- लेकिन क्यों?
लड़की- क्योंकि वहां वॉट्सऐप नहीं चलता है।
हथेली में अगर खुजली हो तो समझना कि...
खुजली का रोग हुआ है।
पैसा नहीं आता, उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है...
खुजाने से अगर पैसा आता तो भालू और बंदर सबसे ज्यादा पैसे वाले होते...!!!
एक मच्छर परेशान बैठा था,
दूसरे ने पूछा - भाई क्या हुआ तुझे?
पहला बोला - यार गजब हो रहा है।
चूहेदानी में चूहा,
साबुनदानी में साबुन,
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।
एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी...
पुजारी - क्या हुआ बेटी?
औरत - बाबा, कल रात मेरे पति गुजर गए।
पुजारी - ओहो... बहुत बुरा हुआ।
उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा क्या बेटी?
औरत - हां, कह रहे थे 'मेरा गला छोड़ दे डायन'!
पुजारी बेहोश...