मिनाक्षी मिश्रा -एहसासनामा
लव मैरिज हिंदी कहानी जो आपको बहुत पसंद आएगा (Love Marriage)“बड़ी सुघड़ हे समीर के घरवाली ! टोला भर में उस सी बहुरिया ने आयी आज ले " पुरे गांव में चर्चा हे दिया की |(Love Marriage) दिया है ही इतनी सुन्दर _समीर ने दिया को पहली नज़र में पसन्द कर लिया था लव मैरिज (Love Marriage)
जब कॉन्फ्रेंस
में उसे देखा |
“बहु भी समीर के साथ सहर जावेगी जी " समीर की काकी ने उसकी माँ से कहा "हूँ , अब काम काज करे है उ इहाँ कैसे रहदेगी " माँनई कहा और दीया को भी बोल दिया की तन्ने भी चली जा बेटी इनकी मत सुन मैं देख लुंगी ६ महीने बाद
समीर माँ सा का फ़ोन है
सुनो ना
आया !
समीर भागते हुई आया - हाँ माँ सा ठीक हो न बापू सा कैसे हैं सब ठिक से लल्ला तेरे बापू को डाकदर ने शहर ले जाने को कहा है : माँ ने कुछ सोचते हुये कहा "तेर बड़े भाई ने कहा है की »«>की बहू आफिस चली जात है ओके साथ तो घर पर दिक्कत हो एगी
अम्मा तू समीर से बात कर लेओ " खामोश हो गयी फिर अम्मा अउ समीर सोच में डूब गया "ऊरे माँ सा मैं एक महीने की छुट्टी पर हूँ आप और ढाबा को लेने आ रही हूँ सामान पैक कर लीजिये " अचानक दीया ने कहा
यह भी पढ़े : कितने गंभीर सवाल
“आज ही लिया और उसी के लिए एप्लीकेशन मेल कर रही हूँ , हमारी छुट्टियां बची हुयी थीऔर गोदा का प्लान इतना जरुरी नही था तो कैंसिल कर दिया , तुमसे बिन पूछे ....................। गा] i am sorry Samir ........"
समीर कुछ बोल न पाया बस देखता रहा दिया को २ दिन बाद बापू सा को दिखाकर जब दीया घर आयी तो समीर भी आ चूका था
माँ सा भैया ने सबको बुलाया है दिल्ली नवीन के जन्मदिन के पार्टी के लिए आप सब भी तैयार हो जाइये । घंटे में निकलेंगे अजय , समीर के बडे भाई और अनीता उसकी भाभी , मोर्डर्न घर रहन सहन सबकुछ हाई फाई
पार्टी के ढाद अनीता ने कहा : माँ सा वापस गांद कब जा रहे हैं आप लोग वहां कोई देखने वाला नही होगा और दिया की जॉब भी हैं यहां आप समझ सकती हैं न | माँ सा कुछ कहती उससे पहले दिया ने कहा : "भाभी , माँ सा और बापू सा अबसे हमारे साथ रहेंगे समीर की प्रमोशन हो गयी है
मैं अपनी कन्ल््टेंसीय कंपनी घर से ही चलाऊंगी ॥ MBA कम्पलीट हो गयी मेरी लास्ट ईयर ही माँ बापू का ख्याल भी रख लूंगी और काम भी चलता रहेगा है न अच्छा आईडिया |
रही बात खेतों की तो उसके लिए भी व्यवस्था हो गयी है काम नही रुकेगा वहां "|| अनीता की आँखे शर्म से झुक गयी और समीर का सर गर्व से आखिर उसके | Love Marriage का सबसे ज्यादा विरोध भैया भाभी ने ही तो किया था ||
लव मैरिज (Love Marriage) पढ़ने के लिए धन्यवाद