Shayari books in hindi |
Shayari books in hindi shayari All time favorite 10 shayar
ऑल टाइम फ़ेवरेट 10 शायरों के अल्फ़ाज़
हज़ारों काम मोहब्बत में हैं मज़े के 'दाग़'
जो लोग कुछ नहीं करते कमाल करते हैं
- दाग़ देहलवी
जो लोग कुछ नहीं करते कमाल करते हैं
- दाग़ देहलवी
एक मुद्दत तक वो काग़ज़ नम रहा
- मीर तक़ी मीर
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया
- साहिर लुधियानवी
Shayari books
और तुम चाहो तो अफ़्साना बना सकता हूँ मैं
- मजाज़ लखनवी
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है
- बशीर बद्र
इंसाँ की शक्ल देखने को हम तरस गए
- कैफ़ी आज़मी
इक शख़्स की यादों को भुलाने के लिए हैं
- जाँ निसार अख़्तर
Shayari books collection
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
- निदा फ़ाज़ली
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
- अहमद फ़राज़
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
- हसरत मोहानी
उजाला हर तरफ़ है इस किनारे उस किनारे क्या
- हफ़ीज़ बनारसी
अजीब दर्द का रिश्ता है सारी दुनिया में
कहीं हो जलता मकां अपना घर लगे है मुझे
- मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद
इक शजर ऐसा मोहब्बत का लगाया जाए
जिस का हम-साए के आंगन में भी साया जाए
- ज़फर ज़ैदी
कभी इश्क़ करो और फिर देखो इस आग में जलते रहने से
कभी दिल पर आँच नहीं आती कभी रंग ख़राब नहीं होता
- सलीम कौसर