डिग्री सदा तू जाली रख
डिग्रीवक्त सदा तू खाली रख ,
गेंद तू अपनी पाली रख
नौकरी तुझको मिल जाएगी ,
डिग्री सदा तू जाली रख ।
पाना मच्छर से छुटकारा ,
साफ सदा तू नाली रख
जीवन में रंग भर जाएंगे ,
पास सदा तू साली रख
यह दुनिया रंगीन दिखेगी ,
आंखों में आसानी रख ।
कभी निशाना न चूके
बंदूक सदा दोनाली रख ।
प्रेमिका से पाओ छुटकारा ,
जेब सदा तू खाली रख ।
यह जमाना तभी सुनेगा , ते
में तू नवाबी रख ।