Digital Review |
Special Ops Trailer: दूसरे ट्रेलर में नीरज ने साफ की कहानी की धुंध, स्पेशल ऑप्स का काउंटडाउन शुरू
डिजिटल रिव्यू: स्पेशल ऑप्स (ट्रेलर 2)
कलाकार: के के मेनन, करण टैकर, माहेर विज, मुजम्मिल इब्राहिम, विपुल गुप्ता, सज्जाद और परमीत सेठी
निर्देशक: नीरज पांडे और शिवन नायर
यूट्यूब चैनल: फ्राइडे स्टोरीटेलर्स
रेटिंग: ***1/2
Trailer Of Hotstar
विस्तार
कोरोना के माहौल में घर बैठ चुके लोगों के लिए हॉटस्टार पर मंगलवार को रिलीज होने जा रही वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स नया सरप्राइज दे सकती है। सीरीज का पहला ट्रेलर भले उतना आकर्षक न बन पाया हो लेकिन इसके सोमवार को रिलीज हुए दूसरे ट्रेलर ने कहानी का धुंधलका साफ कर दिया है। सीरीज को देखने की उत्सुकुता इस ट्रेलर को देखने के बाद बढ़ती है।
ट्रेलर में हिम्मत सिंह बने के के मेनन किसी जांच समिति के सामने दिखते हैं जो उनके गुप्त अभियानों पर हुए खर्च का हिसाब मांगती दिखती है। उनके चेहरे पर शरारती मुस्कान है जो बताती है ये बंदा जो भी है उसे दुनियादारी का फर्क नहीं पड़ता। उसका मिशन ही उसका जीवन है। मिशन का खुलासे के तौर पर सामने ये आता है कि दिल्ली में संसद भवन पर हुए हमले में शामिल वह किसी छठे आतंकवादी की तलाश में है, जिसके वजूद को सारी दूसरी सरकारी एजेंसियां नकार चुकी हैं।
Special Ops Second
सामने आती है हिम्मत सिंह की चुन चुनकर तैयार की हुई युवा एजेंटों की एक टोली, जिसका लीडर फारुख समझ आता है। फारुख का किरदार कर रहे करण टैकर के कुछ प्रभावशाली सीन इस ट्रेलर की जान हैं। इसके अलावा अविनाश बने मुजम्मिल इब्राहिम, बाला बने विपुल गुप्ता, रुहानी बनीं मेहेर विज और जूही बनीं सैयामि खेर सब इस ट्रेलर में अपने किरदार और अपने विस्तार को थोड़ा और स्पष्ट करते नजर आते हैं। ट्रेलर की एडीटिंग शानदार है और नीरज पांडे की फिल्मों ए वेडनेस डे, स्पेशल 26 और बेबी की याद दिलाती हैं। इस सीरीज के सारे एपीसोड ओटीटी हॉट स्टार पर मंगलवार से उपलब्ध हो जाएंगे।
Click me