'Dil-shayari' top collection
पढ़ें शेर दिल मिलने चाहिए. | कोरोना महामारी के दौर से गुज़र रहा है। इससे बचने के लिए एहतियातन हाथ न मिलाने, दूर से बात करने आदि की सलाह दी जा रही है। ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि हम सभी साथ मिलकर इसका मुकाबला करें और एक-दूसरे का ख़याल करें। ऐसे दौर में जब हाथ न मिलाने की सलाह दी जा रही है, हमें दिलों को जोड़े रखना होगा। इसी पर चंद शेरDil shayari, dil sher, top shayari, top sher, love shayari, love sher, harmony, peace sher, solidarity shayari, solidarity poetry, दिल शायरी, दिल शेर, टॉप शायरी, लव शायरी, लव शेर, सौहार्द शायरी, एकता शायरी
दिल की बात न दिल में रखना
कह देना गर दिल मिले तो
- हबीब कैफ़ी
किसी घराने किसी ज़ात से नहीं मतलब
ये हम भी जानते हैं दिल मिले ख़याल मिले
- कविता किरन
मसल सुनी है कि मिलने से कोई मिलता है
मिलो तो आँख मिले दिल मिले निगाह मिले
- दाग़ देहलवी
वैसे तो आसान नहीं था खुलना बंद किवाड़ों का
दाख़िल होना दिल में लेकिन दस्तक से आसान हुआ
- देवमणि पांडेय
हर एक शख़्स से मिलना कहाँ मुनासिब था
मिले उन्हीं से जहाँ दिल मिले ख़याल मिले
- सलीम शुजाअ अंसारी
इन पुतलियों का क़र्ज़ चुकाता हूं क्या करूं
बस दिल से दिल मिलाता हूं जब देखता हूं मैं
- शाहीन अब्बास
दिल में लाते नहीं दुश्मन से भी नफ़रत का ख़याल
इस से कम कोई इबादत नहीं हम कर सकते
- जलील ’आली’
दिल में लाखों दाग़ रौशन हो गए
इश्क़ को शमाएं जलानी आ गईं
- नूह नारवी
जब दिल से दिल मिल जाते हैं तो क्या क्या गुल खिल जाते हैं
कुछ ग़ैर गले लग जाते हैं कुछ अपनों से अन-बन होती है
- अख़्तर आज़ाद
जब दिल से दिल मिल जाता है वो दौर-ए-मोहब्बत आह न पूछ
कुछ और ही दिन हो जाते हैं कुछ और ही रातें होती हैं
- शमीम जयपुरी
ये सब कहने की बातें हैं कि ऐसा हो नहीं सकता
मोहब्बत में जो दिल मिल जाए फिर क्या हो नहीं सकता
- हफ़ीज़ जौनपुरी
नज़र मिलाते नहीं मुस्कुराए जाते हैं
बताओ यूँ भी कहीं दिल मिलाए जाते हैं
- रियासत अली ताज