प्रेमी से पति बने एक व्यक्ति की दुखभरी दास्तां, पढ़िए मजेदार जोक्स
प्रेमी से पति बने एक व्यक्ति की दास्तां...
.
जो कभी लिपट जाया करती थी
बादलों के गरजने पर...
.
आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है...!!!
पत्नी खूबसूरत न हो तो...
.
पति दाएं-बाएं देखता है...
.
और...
.
पत्नी खूबसूरत हो तो पति
.
चारों तरफ देखता है...!!!
दो लोग ओं-ओं करके बातें कर रहे थे...
.
मुझे उनपर दया ही आ रही थी कि
वो गूंगे हैं... पर...
.
दोनों ने गुटखा थूक कर बात करनी शुरू कर दी...!!!
बीवी - कल मैंने सपने में तुम्हें पड़ोसन के साथ
समुद्र किनारे हाथों में हाथ डाले घूमते हुए देखा था!
.
पति - वो तो सपना था, फिर इतना नाराज
क्यों हो रही हो...?
.
पत्नी - जब मेरे सपने में तुम ऐसा कर सकते हो,
तो अपने सपनों में तो न जाने क्या-क्या करते होगे...!!!
पति का चकराया दिमाग...
एक दुकानदार अपने ग्राहक की शादी में गया...
खाना खाने के बाद लिफाफा पकड़ा कर आ गया...
.
दूसरे दिन ग्राहक ने सभी लिफाफे खोले...
.
दुकानदार के लिफाफे में हिसाब की एक पर्ची निकली...
उसमें लिखा था- पिछला बकाया- 1845 रुपये
शादी के जमा- 500 रुपये
टोटल बाकी- 1345 रुपये, जल्दी दे देना...!!!
सुबह का भूला अगर शाम को लौट आए...
.
तो उसे ढंग से कूटो और पूछो...
.
जब तुझे रास्ता पता नहीं था...
.
तो गया ही क्यों था...!!!