पत्नियां पति से एक ही स्थिति में हार स्वीकार करती हैं... पढ़िए मजेदार जोक्स
| | अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
Jokes Hindi
पप्पू - वो जो टेबल पर आदमी बैठा है,
उससे मेरी दुश्मनी है!
दोस्त - टेबल पर तो चार आदमी बैठे हैं।
पप्पू - वो जिसकी मूंछें हैं!
दोस्त - मूंछें तो सबकी हैं।
पप्पू - वो जिसके सफेद कपड़े हैं।
दोस्त - वो तो सबके सफेद हैं।
पप्पू ने गुस्से में पिस्तौल निकाली और
तीन आदमियों को गोली मार दी...
और जो बच गया, उसकी तरफ इशारा करके बोला-
इससे मेरी दुश्मनी है, इसको नहीं छोड़ूंगा...!!!
पत्नियां पति से एक ही स्थिति में
हार स्वीकार करती हैं...!
.
.
.
बस हार सोने का होना चाहिए...!!!
शादीशुदा मर्द अपना राशिफल नहीं पढ़ते...
.
वो तो...
.
अदरक कूटने की आवाज से ही अंदाजा
लगा लेते हैं कि...
.
उनका दिन कैसा रहेगा...!!!
जीवन क्या है?
.
बचपन में होमवर्क...
जवानी में होमलोन...
बुढ़ापे में अलोन (अकेला)...
.
फिर घर बैठकर अनुलोम-विलोम...!!!
पप्पू अपने एक दोस्त से कह रहा था...
आज पहली बार बर्तन धोने का फायदा हुआ,
.
पड़ोसन बीवी से बोली- काश ये मेरे पति होते'
.
बीवी मुझसे बोली - आज के बाद आप
बर्तनों से दूर रहोगे...!!!
डॉक्टर - कहां दर्द है?
.
.
मरीज - अगर फीस कम करते हो
तो बताऊंगा... वरना खुद ही ढूंढो...!!!
डॉक्टर साहब बेहोश...