इंजीनियर की गुलाब जामुन वाली बात सुनकर इंसान के होश उड़ गया... पढ़िए मजेदार जोक्स
Hindi Funny Jokes Latest Engineer Ka Gulab Jamun
शादी में एक आदमी ने 7-8 गुलाबजामुन लिए और सबको थोड़ा-थोड़ा खा-खाकर प्लेट में रख रहा था।
किसी ने पूछा कि भाई साहब मीठा है या नहीं, यह चेक कर रहे हो क्या ?
तो वह बोला:- नहीं-नहीं, अब ये गुलाबजामुन प्लेट में लुढ़ककर रायता-आचार-चटनी मेंं नहीं घुसेंगे' !
बाद में पता ला शख्स इंजीनियर था
पति - आज खाने में क्या बना रही हो?
पत्नी - आलू की सब्जी बना रही हूं!
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि
आलू अभी तक पके क्यों नहीं!
.
.
पति - तो तुम ऐसा क्यों नहीं करती!
पत्नी - क्या करूं?
पति - तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो,
शायद पक जाए...!!!
Hindi Funny Jokes Girlfriend
स्टूडेंट (टीचर से) : Miss आपने कल मुझे कॉल किया था क्या ..?
टीचर : नहीं तो...?
स्टूडेंट : कमाल है... मेरे फोन पर लिखा था Miss Call
एक लड़के की दुखभरी कहानी...
जिन घरवालों को मैं बचपन में
सोता हुआ प्यारा लगता था...
.
आज वही घरवाले सोता हुआ देख कर
मुझे लात मार कर उठाते हैं...!!!
Hindi Funny Jokes Boyfriend
आज का धमाकेदार ज्ञान...
मां के सामने बीवी को डांटते हुए...
.
अगर आंख मार दी जाए तो...
.
बाद में मनाना नहीं पड़ता...!!!
Hindi Funny Jokes Mother
अगर कोई आपका मजाक बार-बार उड़ाए...
.
तो बुरा मत मानिए...!
.
हो सकता है उसे...
.
बार-बार गाली खाने की आदत हो...!!!
Hindi Funny Jokes Father