Most Funny Jokes Funny Chutkule Family |
चुटकुले पति पत्नी सबसे मजेदार चुटकुले
पक्के वाले दोस्त वह होते हैं जिन्हें...
.
दो दिन गाली ना दो तो...
.
पूछने लग जाते हैं...
.
क्या हुआ भाई नाराज है क्या...!!!
सब्जी क्या बनाऊं??
.
.
इस समस्या को पत्नियों की...
.
राष्ट्रीय समस्या
घोषित कर दिया जाना चाहिए...!!!
एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई...
.
गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली - अब हद हो गई,
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और
कभी वापस नहीं आऊंगी...!
.
पति बोला - जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ,
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर
अपने मायके चली गई है...!!!
पत्नी का चढ़ा और भी पारा...
शराबी चाहे कितना भी अनपढ़ क्यों न हो...
.
क्वार्टर के तीन पेग ऐसे बनाता है...
.
जैसे किसी प्रयोगशाला में बहुत बड़ा
वैज्ञानिक हो...!!!
योग गुरु - क्या योग करने से आपके पति के
शराब पीने में बदलाव आया?
.
.
महिला - हां अब वह सर के बल खड़े होकर
शराब पीते हैं...!!!
लड़की - तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते!
लड़का - अरे जानू, तेरे लिए तो मैं उस
ऊपरवाले से भी लड़ लेता...
.
पर सोचता हूं...
.
अभी एग्जाम का टाइम है तो...
पंगा नहीं लेने का...!!!
लड़की ने की जोरदार कुटाई...
परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था कि...
.
परीक्षा कक्ष की छत में कितने जाले हैं...
.
कहां-कहां प्लास्टर उखड़ गया है...
.
दीवारों में दरारें कितनी हैं...
.
.
स्कूल की यादें...
कल क्या होगा किसी को नहीं पता!
इसलिए अपनी चैट और मैसेज
डिलीट करके सोएं...
.
कहीं बाद में लोग ये न बोलें...
.
ऐसे लगते तो नहीं थे...!!!
इस मिलावट के जमाने में भी सिर्फ...
बिजली विभाग ही है जो शुद्ध माल बेचता है!!
.
.
विश्वास न हो तो कभी हाथ लगा कर देख लो...!!!
पप्पू - पता है, इंसान का दिमाग पूरी जिंदगी में
सिर्फ दो बार ही काम करना बंद करता है!
.
गप्पू - अच्छा... कब-कब?
.
पप्पू - पहला परीक्षा देते समय और दूसरा
बीवी पसंद करते समय...!!!
बीवी एक घंटे तक पति को लेक्चर
देने के बाद बोलती है...
.
.
मैंने तो इनको अब बोलना ही छोड़ दिया है...!!!
पत्नी - मैं ड्राइवर को नौकरी से निकालने वाली हूं,
उसके चक्कर में सात बार मरते-मरते बची!
.
.
.
पति - उसे एक और मौका देके देखो ना...!!!
पत्नी बेहोश...