कुमकुम भाग्य की समीक्षा का दिखेगा बोल्ड लुक, ट्रिपल एक्स: अनसेंसर्ड सीजन 2 का बनीं हिस्सा
Kumkum Bhagya | Samiksha Bhatnagar Cast In Ekta Kapoor Web Series Triple X Uncensored 2
कुमकुम भाग्य | टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री समीक्षा भटनागर अब एकता कपूर के सुपर बोल्ड शो 'ट्रिपल एक्स: अनसेंसर्ड' के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। टेलीविजन पर अपने सुपरहिट शोज कुमकुम भाग्य, जाने क्या होगा रामा रे, एक वीर की अरदास-वीरा, देवों के देव महादेव, उतरन आदि से शोहरत बटोर चुकीं समीक्षा का ओटीटी पर ये बेहद बिंदास अवतार होगा और समीक्षा के प्रशंसक अभी से उनके इस नए रूप को देखने के लिए उतावले हैं।
टेलीविजन पर काफी नाम कमाने के बाद समीक्षा ने श्रेयस तलपड़े की फिल्म पोस्टर बॉयज में लीड हीरोइन का किरदार किया था। फिल्म में वह बॉबी देओल के साथ थी। इससे पहले वह मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' में भी नजर आ चुकी हैं। 'ट्रिपल एक्स: अनसेंसर्ड' के पहले सीजन में पांच एपिसोड दिखाए गए। बाद में निर्माताओं ने इसका एक एपिसोड और रिलीज किया। पहला सीजन दर्शकों के मिले प्यार की वजह से हिट साबित हुआ इसलिए निर्माताओं ने इसके दूसरे सीजन की भी घोषणा कर दी थी। इस शो की शूटिंग काफी दिन पहले शुरू हो चुकी है।
इस बारे में अमर उजाला ने जब समीक्षा ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा, “एकता कपूर को मौजूदा और आने वाले समय के कंटेंट की बिल्कुल सही पहचान हैं। उनके साथ मैंने पहले भी काम किया है। ओटीटी के इस शो 'ट्रिपल एक्स: अनसेंसर्ड' के लिए मेरे एपीसोड की शूटिंग हो चुकी है और जल्द ही ये दर्शकों के सामने होगा।”
ट्रिपल एक्स अनसेंसर्ड, Samiksha bhatnagar, Entertainment News in Hindi, Web Series News in Hindi, Web Series Hindi News