Add caption |
जोक्स: प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुई बातचीत को पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
जोक्स: प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुई बातचीत
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला-
भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो।
आदमी (गुस्से में) - एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे
किस्मत वाला कह रहे हो!
साइकिल वाला - देखिए भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है तो
साइकिल चला रहा हूं, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं...!!!
हॉरर फिल्म में जब लड़की को अजीब-अजीब आवाजें सुनाई
देती हैं तो वो ऐसे बोलती है - कौन है वहां??
.
.
.
जैसे कि भूत उनको बोलेगा - अरे मैं हूं.... मैगी बना रहा हूं,
खाएगी क्या...!!!
प्रेमी - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है!
प्रेमिका - हां जरूर, क्यों नहीं।
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं...!!!
ऑपरेशन के बाद मरीज बोला- डॉक्टर साहब,
क्या अब मैं रोगमुक्त हूं?
.
.
.
सामने से जवाब मिला- बेटा, डॉक्टर साहब तो
धरती पर ही रह गए, मैं तो यमराज हूं...!!!
परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था...
टीचर - यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो?
छात्र - सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है,
जो अभी-अभी गुजर गई...!!
बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से- आओ तुम्हें चांद पर ले जाऊं।
गर्लफ्रेंड- अरे नहीं यार.....
ब्वॉयफ्रेंड- लेकिन क्यों?
लड़की- क्योंकि वहां वॉट्सऐप नहीं चलता है।
एक दोस्त - शादी क्यों करनी चाहिए?
.
.
.
दूसरा दोस्त - शादी इसलिए करनी चाहिए,
ताकि पता चल सके कि
शादी क्यों नहीं करनी चाहिए...!!!
Read Latest Hindi Jokes Daildy Here Jokes, funny hindi jokes, husband wife jokes, girlfriend boyfriend jokes, jokes in hindi, jokes in hindi for whatsapp, latest jokes in hindi, latest whatsapp joke in hindi, hindi chutkule, chutkule, chutkule in hindi, hindi chutkule hd, जोक्स इन हिंदी, हिंदी चुटकुले, teacher student jokes, funny jokes, boyfriend girlfriend jokes, very funny jokes, evm jokes, evm machine jokes, evm jokes in hindi, santa banta jokes, best funny jokes, hindi jokes for whatsapp, hindi jokes, husband wife jokes in hindi, जोक्स, हिंदी जोक्स, Humour News in Hindi, Jokes News in Hindi, Jokes Hindi News