अब इस बड़े फिल्म निर्माता ने लगाई ओटीटी की दुनिया में छलांग, लारा और कृतिका पर लगाया दांव
Nikkhil advani |
Women Oriented Web|Series
हिंदी सिनेमा के जाने माने फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार के लिए महिला केंद्रित एक वेब सीरीज का निर्माण कर रहे हैं। उनके बैनर एमी एंटरटेनमेंट के अंतर्गत बनने वाली इस वेब सीरीज को निर्देशित करने का जिम्मा गौरव के. चावला को दिया गया है। यह सीरीज राजस्थान की पृष्ठभूमि पर फिल्माई जा रही है, जिसमें अभिनेत्री लारा दत्ता (Lara dutta) और कृतिका कामरा ( kritika kamra)मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
Entertainment News in Hindi
निर्माण के करीबी एक सूत्र ने जानकारी दी है कि इस शो की कहानी एक परिवार की चार महिलाओं के इर्द गिर्द घूमती है। सूत्र ने बताया, 'शो के निर्माताओं ने इस सीरीज का नाम 'शेखावटी' रखा है, जोकि उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक ग्रामीण इलाके का नाम है। इसकी कहानी 2015 में आई मराठी फिल्म 'रजवाड़े एंड संस' से मेल खाती है, जिसमें चार बहनों के संघर्ष को दर्शाया गया है। कहानी के किरदार बदलते समय के साथ अपनी खानदानी परम्पराओं को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं। निखिल आडवाणी की इस वेब सीरीज की शूटिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। इस साल के अंत तक हॉटस्टार पर इसके रिलीज होने की संभावनाएं हैं।'
Web Series News in Hindi
सूत्रों के अनुसार इस शो में लारा दत्ता और कृतिका कामरा दो और मुख्य महिला किरदारों के साथ नजर आएंगी। उन दो मुख्य कलाकारों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लारा दत्ता इससे पहले हॉटस्टार के लिए रुचि नारायण के निर्देशन में बनी वेब सीरीज '100' में काम कर चुकी हैं। वहीं कृतिका को भी अमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सीरीज 'तांडव' में सैफ अली खान के साथ देखा जा चुका है। निर्देशक गौरव के पास भी एक फीचर फिल्म को निर्देशित करने का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत राधिका आप्टे और सैफ अली खान की फिल्म 'बाजार' से की है। बात करें अगर निखिल आडवाणी की तो वह भी 'बॉम्बे डायरीज' और 'मोघुल्स' जैसी वेब सीरीजों को खुद के निर्माण में निर्देशित कर चुके हैं।