Beauty tips for face at home made beauty tips beauty tips hindi हाथों की सफाई के लिए शालिनी सिंह ने बताया,
Beauty tips for face at home |
मौसम करवट बदल रहा है. गरमी का मौसम आ चुका है. लौकडाउन के चलते सभी अपने घरों में दुबके हुए हैं. वे बाहर की धूल, प्रदूषण से फिलहाल बचे हुए हैं, पर गांवदेहात और छोटे कसबों में घर से बाहर निकलना हो ही जाता है. पर उस में भी सावधानी बरतनी चाहिए. बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करें और वापस आने पर अच्छे से अपना हाथमुंह धो लें.
home made beauty tips
जवान लड़कियों की समस्या तो लौकडाउन ने और भी बढ़ा दी है. चूंकि अब छोटे शहरों, कसबों और गांवों में भी ब्यूटीपार्लर खुल गए हैं जहां कम पैसे में लड़कियां अपनी खूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं. पर अब तो ब्यूटीपार्लर भी बंद हैं, लिहाजा कम खर्चीली खूबसूरती भी उन से दूर हो गई है.
पर चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि घर में ही कुछ ऐसी चीजें मिल सकती हैं जिन से लड़कियां घर बैठे खुद को खूबसूरत बना सकती हैं और उन का अच्छा टाइमपास भी हो जाएगा.
इस सिलसिले में बस्ती, उत्तर प्रदेश में अपना ब्यूटीपार्लर चलाने वाली शालिनी सिंह ने बताया, “लौकडाउन के इस दौर में लड़कियां रसोई में मिलने वाली चीजों से फेस पैक बना सकती हैं. यह बहुत सस्ता और फायदेमंद होता है.
beauty tips hindi
“सब से पहले एक आलू लें और उसे कद्दूकस कर के सूती कपड़े की मदद से उस का रस निचोड़ लें. उस में एक चम्मच बेसन और थोड़ा सा शहद मिला कर पेस्ट बना लें.
“अब उस पेस्ट को अच्छी तरह से चेहरे पर लगा लें और 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें. फिर उसे साफ और ठंडे पानी से धो लें. कुछ दिनों तक इस फेस पैक के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे की रंगत बदल जाएगी, दाग और धब्बे दूर हो जाएंगे.”
दिल्ली में अपना ब्यूटीपार्लर चलाने वाली पायल खंडेलवाल ने बताया, “हलदी और टमाटर से से भी अच्छा फेस मास्क बनाया जा सकता है. एक चम्मच हलदी और एक चम्मच टमाटर के जूस को एक कटोरी में इस तरह मिलाएं कि पेस्ट बन जाए. फिर उस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. उस के बाद उसे सादा ठंडे पानी से धो लें.”
शालिनी सिंह ने एक और बात बताई कि गरमी में चेहरा ही रूखा नहीं होता है, बल्कि हाथपैर भी तपन की वजह से झुलसे से दिखते हैं. पर इस का भी सस्ता घरेलू इलाज है.
हाथों की सफाई के लिए शालिनी सिंह ने बताया, “एक चम्मच हलदी, एक चम्मच बेसन और थोड़े से दही को एक कटोरी में मिला कर पेस्ट बना लें और अपने हाथों पर मलते हुए मसाज कर लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. उस के बाद उसे सादा पानी से धो लें और मॉश्चराइजर लगा लें. इस से हाथ कोमल हो जाएंगे.
“पैरों के लिए आप एक टब में कुनकुना पानी लें और उस में एक पाउच शैम्पू मिला लें. उस में एक नीबू का रस और एक चम्मच नमक के साथ एक चुटकी बेकिंग पाउडर मिला कर झाग बना लें. उस में अपने पैर डालें और उन्हें रगड़रगड़ कर धो लें. ऐसा एक हफ्ते तक करें और अपने पैरों में नया निखार देखें.”
पायल खंडेलवाल ने बताया कि अगर घर में टमाटर नहीं हैं तो आप चिंता मत करें. एक चम्मच नीबू के रस और थोड़े से दही को मिला कर पेस्ट बना लें और 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा लें. उस के बाद उसे सादा ठंडे पानी से धो लें.
ये कुछ टिप्स हैं जिन्हें आजमा कर लड़कियां अपने चेहरे और हाथपैरों में निखार ला सकती हैं.