Daily | Routine For Cleaning | Hair To Get Rid Of Frizziness - बालों की देखभाल करने में रखें इन बातों का ख्याल,
झड़ने से लेकर रूखेपन की समस्या से मिल जाएगी निजात बालों की देखभाल करने में रखें इन बातों का ख्याल,
Hair To Get Rid Of Frizziness |
लॉकडाउन के समय सभी घर में रहने को मजबूर हैं। जिसकी वजह से दिनचर्या में भी बदलाव हो गया है। इस दौरान सेहत के साथ ही बालों और चेहरे का भी ख्याल रखें। लेकिन कई बार रोजमर्रा के दिनों में बालों की सही देखभाल न होने की वजह से वो रूखे और बेजान हो जाते हैं, झड़ने लगते हैं। बालों को टूटने, झड़ने से बचाने के जरूरी है कि रोजाना इन बातों का ध्यान रखें।
रोजाना बाल धोएं
भले ही आप घर पर हों लेकिन बालों को धोने में लापरवाही न करें। ऐसा नहीं है कि केवल घर से बाहर निकलने पर ही धूल-मिट्टी होती है। घर पर रहने से भी बाल वैसे ही गंदे हो जाते हैं इसलिए जरूरी है कि रोजाना बालों में शैंपू किया जाए। शैंपू करने से बाल गंदे कम होंगे और झड़ेंगे कम।
कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें
बालों को केवल शैंपू करना पर्याप्त नहीं होता है। उनको सिल्की और शाइनी रखना है तो कंडीशनर करना ना भूलें। बाजार के केमिकल वाले कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती तो घर पर ही कुछ नेचुरल चीजें जैसे केला, नारियल का तेल और शहद को मिलाकर उसे बालों में लगाएं। कुछ देर के बाद बालों को धो लें। ऐसा करने से बालों के रूखेपन की समस्या जल्दी ही खत्म हो जाएगी।
बालों को सही तरीके से सुखाना
बालों को घर से निकलने से पहले ठीक तरीके से सुखाना बहुत जरूरी है। इसके लिए चाहे तो सूखे तौलिए का इस्तेमाल करें या ब्लो ड्रायर का। लेकिन ध्यान रखे कि ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करने से पहले उसका तापमान देख लें। ज्यादा तापमान होने पर ही ब्लो ड्रायर बालों की नमी उड़ा देता है।
हेयर मास्क को अपनाएं
बालों को टूटने झड़ने से बचाना है तो लॉकडाउन के समय बालों की देखभाल जमकर करें। बालों पर घर पर ही नेचुरल तरीके से हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। हेयर मास्क बनाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाएं।
How to get rid of frizzy hair in 5 minutes, frizzy hair solutions, how to tame frizzy hair naturally, बालों की देखभाल के घरेलू नुस्खे, बालों की देखभाल, home remedies for frizzy hair after straighten, how to get rid of frizzy hair forever, home remedies for frizzy hair after shower, frizzy hair products, how to stop frizzy hair after washing, Beauty tips Photos, Latest Beauty tips Photographs, Beauty tips Images, Latest Beauty tips photos