Jokes Chutkule Majedar Latest Hindi Jokes Pati Patni Jokes Funny Hindi Jokes जोक्स, मंदिर गई लड़की शादी के लिए प्रार्थना करने लगी! तो शर्म आ गई.
जोक्स, मंदिर गई लड़की शादी के लिए प्रार्थना करने लगी! तो शर्म आ गई.
Jokes Chutkule Majedar |
कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
लड़की मंदिर गई और शादी के लिए प्रार्थना करने लगी!
तो शर्म आ गई...
कहने लगी - हे भगवान मैं अपने लिए नहीं मांगती,
बस मेरी मम्मी को एक खूबसूरत दामाद दे दो!!!
प्रार्थना क़ुबूल हुई और उसकी छोटी बहन की शादी हो गई!
सीख - प्रार्थना में ओवर एक्टिंग से परहेज करें...!
आजकल शैम्पू में इतने काजू, बादाम, विटामिन
और मिनरल्स पाए जाते हैं...
.
कि सोचता हूं कि खाने के बाद...
एक चम्मच शैम्पू लेना शुरू ही कर दूं...!!!
मैडम - जब कोई वस्तु ऊपर फेंकी जाती है...
.
तो...
वो वापस नीचे क्यों आ गिरती है ??
.
पप्पू - तो ऊपर पकड़ेगा कौन...!!!
पत्नी - अगर मुझे कोई भूत पकड़ ले तो मुझे क्या करना चाहिए?
.
.
.
पति - उसको राखी बांध देना। भाई-बहन के प्यार के बीच में
और क्या सलाह दे सकता हूं...!!!
एक होनहार महिला पहली बार स्कूटी चलाकर पेट्रोल पंप पर गई...
महिला - भईया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है?
पप्पू - मैडम 73 रुपये लीटर!
महिला - ठीक-ठाक लगा लो भईया,
बगल वाला तो 65 रुपये लीटर ही दे रहा है!
पप्पू (गुस्से में) - ओ मैडम, बगल में डीजल की मशीन है...!!!
दुख क्या है?
सात बजे नींद खुले और पता चले अब वापस नहीं सोना!
खुशी क्या है?
रात को दो बजे नींद खुले और पता चले कि
अभी पांच घंटे और सोना है!
डबल खुशी क्या है?
रात को नींद खुले और पता चले
कल तो छुट्टी है...!!!
लड़की ने अपने मंगेतर को मैसेज किया...
.
हमारी शादी नहीं हो सकती,
मेरी शादी कहीं और तय हो गई है...!
.
लड़के को गहरा सदमा लगा...
.
दो मिनट बाद लड़के को लड़की की तरफ से
दूसरा मैसेज मिला, जिसमें लिखा था-
सॉरी... सॉरी, गलती से आपको सेंड हो गया था...!
.
डबल हॉर्ट अटैक...
बीवी ने बड़े प्यार से कहा कि आइए आपके सिर पर तेल लगा देती हूं!
.
पति की खुशी का ठिकाना न रहा और वो खुशी-खुशी बैठ गया।
.
हद तो तब हो गई जब बीवी सिर पर तेल डालकर चली गई
और दूसरे काम में लग गई!
.
पति ने पूछा - ये क्या है? जल्दी से आओ ना, तेल टपक रहा है!
.
बीवी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है-
.
'आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि
शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है!
अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ।'
.
अब तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्ही मेरी पूजा, तुम्हीं देवता हो...
वाला गाना याद आ गया ?? बस... चढ़ा दिया...!!!
.
पति (मन में) - अच्छा हुआ, नारियल फोड़ने को नहीं बोला...!!!
बीवी बादाम खा रही थी...
.
पति बोला - मुझे भी टेस्ट कराओ!
.
बीवी ने एक बादाम दे दिया...
.
पति - बस एक..?
बीवी - हां, बाकी सबका भी ऐसा ही टेस्ट है...!!!