Jokes Husband Wife Jokes Jokes Girl Boy Latest Hindi Jokes Funny Jokes Family Jokes विवाहित महिलाओं द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ- पढ़िए मजेदार जोक्स हिंदी
Latest Hindi Jokes Funny Jokes Family Jokes विवाहित महिलाओं द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ- पढ़िए मजेदार जोक्स हिंदी
Latest Hindi Jokes |
अगर आप सुबह-शाम मजेदार हिंदी जोक्स पढ़कर हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... पढ़िए मजेदार जोक्स हिंदी
राजू - यार नारी का मतलब क्या होता है?
.
दोस्त - शक्ति...
.
राजू - और पुरुष का?
.
दोस्त - सहन शक्ति.
विवाहित महिलाओं द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ-
इनसे (पति) पूछना पड़ेगा...!
.
.
और विवाहित पुरुषों द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ-
उससे (पत्नी) क्या पूछना...!!!
कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं...
.
वो लड़कों के फ्लर्ट करने पर गालियां नहीं देतीं...
.
सीधे 'भैया' बोलती हैं...!!!
कुछ लोग धर्म के नाम पर लड़ते हैं...
कुछ धन के नाम पर...
.
तो कुछ जाति के नाम पर...
.
सिर्फ पति-पत्नी ही हैं जो...
.
निस्वार्थ भाव से बेवजह लड़ते हैं...!
पढ़िए मजेदार जोक्स हिंदी
ना मैं चुनाव लड़ रही हूं...
.
ना मेरा पति...
.
हम दोनों...
.
आपस में ही लड़ के खुश हैं...
एक भारतीय नारी!
एक महिला रोज अपना वजन चेक करती थी...
.
68 के करीब करीब रहता था...
.
आज चश्मा लगाकर देखा तो 88 दिखा...
.
बोली - हाय राम... चश्मे का वजन 20 किलो...!!!
लड़की - हेलो, मैं कविता बोल रही हूं!!
.
.
लड़का - हां बोलो, मैं ताली बजाऊंगा...!!!
पप्पू - क्या तुमने कभी कोई खतरनाक खेल खेला है..???
.
.
गप्पू - हां... कभी-कभी बीवी को उल्टा जवाब दे देता हूं...!!!
एक बार पति की तबीयत बहुत खराब थी...
पति - काम वाली शांति को बुलाओ!
.
पत्नी - क्यों?
.
पति - डॉक्टर ने कहा है कि...
दवा खाकर शांति के साथ सो जाना...!!!
यह सुनकर पत्नी का चढ़ा पारा...
दो दोस्तों की बातचीत
पहला दोस्त -मैं इस समय Stage-3 में हूँ,
पहली स्टेज में बर्तन माँजे,
दूसरी स्टेज में खाना बनाया,
तीसरी स्टेज में कपड़े धो रहा हूँ !
और तुम ??
☺☺☺☺
दूसरा दोस्त- मैंने बेलन से मार खा ली मगर काम नही किया..!
भाई कोरोना तो थोड़े दिन में चला जायेगा,
मगर पत्नी को पता चल गया कि इसको ये सब आता है
तो जिंदगी भर करना पड़ेगा।🤣🤣🤣😝😝
पति : तुम कहाँ हो?
श्रीमती : आप के दिल में हूं !☺️
पति : तुम्हें कितनी बार समझाया है कि भीड़भाड़ वाली जगह पर मत जाया करो।।
😜😝😂😂
50 साल के बाद ऋषि कपूर और डिंपल के सवाल का जवाब मिला।
अंदर से कोई बाहर न जा सके,
बाहर से कोई अंदर न आ सके,
सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो?
दोनों ने कोरोना के आतंक का संकेत 50 साल पहले ही दे दिया था।
21 दिनों में हम सभी खा-खाकर ऐसे हो जाएंगे
कि 14 अप्रैल को मोदी जी सम्बोधित करेंगे,
तो कहेंगे-‘मेरे प्यारे हाथियों’