Know Price And Specifications In Hindi Launched Smartphone Nubia Play Gaming मिलेगी 5,100mAh की बैटरी
Launched Smartphone Nubia Play Gaming |
मिलेगी 5,100mAh की बैटरी Nubia Play गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,
Nubia Play की कीमत
कंपनी ने नूबिया प्ले को 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। इस स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,399 (करीब 26,000 रुपये), दूसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,699 (करीब 29,000 रुपये) और तीसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,999 (करीब 32,500 रुपये) है। वहीं, इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।
Nubia Play की स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.65 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, नूबिया प्ले एंड्रॉयड 10 आधारित नूबिया 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Nubia Play का कैमरा
यूजर्स को नूबिया प्ले स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स582 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Nubia Play की बैटरी
कंपनी ने नूबिया प्ले स्मार्टफोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 5,100 एमएएच की बैटरी दी है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें वाई-फाई, 5जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स मिले हैं।