LG Folder 2 | Flip Phone Launched With Sos Button |
LG Folder 2 फ्लिप फोन हुआ लॉन्च, मिलेगा SOS बटन का सपोर्ट
कोरोयन कंपनी एलजी (LG) ने लंबे समय के बाद फ्लिप सेगमेंट में अपना लेटेस्ट फोन फोल्डर 2 (LG Folder 2) लॉन्च किया है। यह फ्लिप फोन एंट्री लेवल का डिवाइस है। यूजर्स को इस फोन के इंटरनल में स्क्रीन के साथ एक्सटर्नल में एक छोटा डिस्प्ले मिला है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में एक SOS बटन भी दिया है। हालांकि, कंपनी ने अब तक साफ नहीं किया है कि एलजी फोल्डर 2 फोन को भारत समेत दूसरे देशों में कब तक पेश किया जाएगा।
LG Folder 2 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 2.8 इंच की इंटरनल स्क्रीन दी है, जिसका रिजॉल्यूशन 240x320 पिक्सल है। साथ ही आउटर में दी गई स्क्रीन का साइज 0.9 इंच है। इस स्क्रीन का उपयोग टाइम और मैसेज देखने के लिए किया जाता है। कैमरे की बात करें तो इस फ्लिप फोन के रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यहां SOS बटन भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल आपातकालीन स्थिति में किया जा सकेगा।
LG Folder 2 के अन्य फीचर्स
एलजी फोल्डर 2 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एआई वॉइस सेवा के लिए T9 की-पैड दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को इस फोन में डाटा सिक्यॉरिटी फीचर भी मिला है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एक जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया है। इसके अलावा इस फोन में 1,470 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
LG Folder 2 की कीमत
कंपनी ने एलजी फोल्डर 2 की कीमत 162 डॉलर (करीब 12,000 रुपये) रखी है। वहीं, इस फोन की सेल 17 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। साथ ही इस फोन को प्लैटिनम ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।