LG Velvet Company's Next Smartphone With 5g | LG कंपनी अपना अगला स्मार्टफोन,Velvet नाम से लॉन्च करेगा
LG कंपनी अपना अगला स्मार्टफोन,Velvet नाम से लॉन्च करेगा और मिलेगा 5जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट
LG Velvet Company's Next Smartphone With 5g | LG कंपनी अपना अगला स्मार्टफोन,Velvet नाम से लॉन्च करेगा |
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी (LG) ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के नाम (एलजी वैलवेट ) का एलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम एलजी वैलवेट (LG Velvet) है। कंपनी अल्फा न्यूमेरिक सीरीज के बदले वैलवेट सीरीज के स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करेगी। वहीं, एलजी ने इस अगामी सीरीज के लिए प्रेस रिलीज भी जारी कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले एलजी वैलवेट सीरीज को लेकर कई रिपोर्ट लीक हुई थी, जिनसे कीमत और कुछ फीचर्स की जानकारी मिली थी।
एलजी वैलवेट में मिलेगी 5जी कनेक्टिविटी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी वैलवेट स्मार्टफोन में यूजर्स को रेन ड्रॉप कैमरा सेटअप के साथ 3डी डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में बैक और फ्रंट में कर्व्ड ग्लास पैनल दे सकती है। वहीं, दूसरी तरफ इस फोन में 5जी कनेक्टिविटी और मिड रेंज वाला स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
एलजी वैलवेट का कैमरा
सूत्रों की मानें तो कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश लाइट देगी, जो एक सीध में होंगे। लेकिन अब तक इस फोन के फ्रंट कैमरा और अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है।
एलजी वैलवेट की संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट के अनुसार, एलजी वैलवेट की कीमत मिड प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। हालांकि, इस फोन की असली कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।
LG G8X ThinQ से उठा पर्दा
एलजी ने इससे पहले जी8एक्स थिनक्यू डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें तो इसके केस के बाहर की तरफ 2.1 इंच का मोनोक्रोम ओएलईडी डिस्प्ले है जिसमें समय, तारीख, नोटिफिकेशन और बैटरी की जानकारी मिलेगी। इस फोन में 6.4 इंच की दो फुल विजन डिस्प्ले हैं और डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम मिलेगी। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
LG G8X ThinQ का कैमरा
इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 13 मेगापिक्सल का है। एक कैमरा सुपर वाइड एंगल है। कैमरे का इस्तेमाल आप एक्शन वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी कर सकेंगे।