Madhuri Dixit Donated To PM Cares Fund And Chief Minister Relief Fund कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए आगे आईं माधुरी दीक्षित,
Madhuri Dixit Donated To PM Cares Fund And Chief Minister Relief Fund कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए आगे आईं माधुरी दीक्षित, |
मदद के लिए आगे आईं माधुरी दीक्षित,कोरोना से लड़ाई में कहा- 'हम सभी को मानवता के लिए हाथ मिलाना चाहिए'
कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में लगातार लोग हाथ बढ़ाते नजर आ रहे हैं। लोगों के योगदान से ही हम इस बीमारी से जंग लड़कर जीत पाएंगे। यही प्रेरणा हर सेलिब्रिटी भी इन दिनों अपने फैन्स को दे रहा है। सेलेब्स लगातार इस जंग में अपनी भागीदारी दिखाते हुए समय-समय पर फैन्स को प्रेरित करते हुए उन्हें इस बीमारी से लड़ने में सहयोग भी दे रहे हैं। इस कड़ी में अब अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने का नाम भी जुड़ गया है।
पूरा बॉलीवुड एकजुट होकर इस वायरस से लड़ने में लगा है। अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, कटरीना कैफ, सलमान खान, सैफ-करीना, विराट-अनुष्का जैसे सितारे पहले ही अपनी तरफ से आर्थिक सहायता दे चुके हैं। वहीं अब इन सितारों की लिस्ट में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का नाम भी जुड़ गया है। माधुरी दीक्षित ने भी पीएम केयर्स फण्ड और सीएम रिलीफ फंड में योगदान दिया है। इसकी जानकारी माधुरी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।
माधुरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। माधुरी ने इसके साथ ही अपने ट्वीट में लोगों से भी मानवता का हाथ बढ़ाने की अपील की है। माधुरी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम सभी को मानवता की यह जंग जीतने के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाना चाहिए। पीएम केयर्स फंड और सीएम राहत कोष में अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं। चलिए इस कदम के लिए मजबूती से आगे बढ़ते हैं।'
हालांकि माधुरी ने पीएम और सीएम केयर रिलीफ फंड में कितना योगदान दिया है इसके बारे में उन्होंने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो भी बढ़ चढ़कर इसमें अपना योगदान दें। माधुरी के इस ट्वीट पर उनके कई फैन्स कमेंट कर रहे हैं। तो कई फैन्स कमेंट्स में ये भी बता रहे हैं कि उन्होंने भी कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी ओर से आर्थिक सहायता की है।
इन दिनों देश जिन हालातों से गुजर रहा है उन हालातों में सभी का एकजुट रहना बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में तमाम फिल्मी और टेलीविजन के सितारे अपने फैन्स के सामने मिसाल कायम कर रहे हैं और बता रहे हैं कि देश की हर विपरीत परिस्थिति में वो देश के साथ खड़े हैं। गौरतलब है कि माधुरी से पहले आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी, कटरीना कैफ भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे चुके हैं।