Pic Neha Kakkar |
'तकिये' की ड्रेस पहनकर ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़, यूजर बोले- 'लॉकडाउन में इतनी गरीबी आ गई'
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने गानों के लिए कभी किसी बयान की वजह से। तो वहीं हाल ही में बीते दिनों इंडियन आइडल के सेट पर आदित्य नारायण के साथ शादी की चर्चाओं को लेकर भी नेहा ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी। अब नेहा एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं। लेकिन इस बार नेहा किसी बयान या गाने की वजह से नहीं बल्कि अपनी ड्रेस की वजह से चर्चा में आ गई हैं।
नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर खुद से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं। नेहा की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। ऐसे में उनका हर एक पोस्ट खूब वायरल होता है। उनके फैन्स उनकी हर पोस्ट को काफी पसंद करते हैं। लेकिन इस बार नेहा ट्रोलर्स का शिकार हो गई हैं।
Bollywood Singer Neha Kakkar |
दरअसल नेहा कक्कड़ इन दिनों खूब टिकटॉक वीडियो बना रही हैं। जिसमें से हाल ही में अपलोड किए गए वीडियो में नेहा तकिये से बनी हुई ड्रेस पहनी हैं। जिसे लेकर यूजर्स नेहा को ट्रोल करने में लगे हुए हैं। नेहा ने इस वीडियो में तीन अलग-अलग तरह के तकियों को अपनी कमर से बांधा हुआ है और वो इन्हें बेहतर तरीके से फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस वीडियो को नेहा ने पिलो चैलेंज नाम दिया है।
नेहा का ये वीडियो कई सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया। जिसके चलते यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने नेहा से पूछा कि लॉकडाउन के दिनों में गरीबी आ गई है। तो वहीं कई खुद को हंसने से रोक नहीं पाए। हालांकि कई यूजर्स ने नेहा की तारीफ भी की।
गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। हाल ही में नेहा ने फिल्म इंडस्ट्री का एक कड़वा सच उजागर किया था। जिसके चलते भी उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। नेहा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि बॉलीवुड में सिंगर्स को गाने के पैसे नहीं मिलते हैं। ऐसे में उन्हें लाइव कॉन्सर्ट्स और इवेन्ट्स से कमाई करना होती है।