Never Do Makeup In These Situations In Hindi मेकअप ऐसे समय करें तो पड़ जाएंगे लेने के देने |
मेकअप ऐसे समय करें तो पड़ जाएंगे लेने के देने, चेहरा हो जाएगा खराब
मेकअप करने से चेहरा सुंदर दिखने लगता है। लेकिन जो बात नेचुरल दिखने में है वो मेकअप में नहीं। चेहरे की ग्लो करती स्किन बेहद खूबसूरत लगती है। हालांकि कभी-कभी समय चेहरे पर मेकअप लगाना स्किन को खराब कर सकता है। त्वचा को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि कब चेहरे पर मेकअप नहीं लगाना चाहिए। तो चलिए जाने कब नहीं करना चाहिए चेहरे पर मेकअप.....
जिम जाते समय
जब भी जिम जाइए तो ध्यान रखिए कि चेहरे पर किसी तरह का मेकअप न हो। क्योंकि जब भी हम एक्सरसाइज करते हैं तो उस समय खूब सारा पसीना होता है। अगर हम चेहरे पर मेकअप की परत चढाए रहेंगे तो पसीना पोर्स को ब्लॉक कर देगा। जिसकी वजह से एक्ने और स्किन की बहुत सी समस्याएं हमें घेर लेंगी।
स्वीमिंग करते समय
अगर आप स्वीमिंग करने जा रही हैं या फिर हॉट शॉवर लेकर बाहर आ रही हैं तो इस समय भी चेहरे पर मेकअप नहीं करना चाहिए। क्योंकि जब आप स्वीमिंग पूल में नहाती है तो पानी में क्लोरीन होता है। स्वीमिंग करने के बाद चेहरे को अच्छे से साफ करने के बाद ही मेकअप करना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ हॉट शॉवर लेने के कारण त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं। ऐसे में मेकअप स्किन को डैमेज कर सकता है।
एक्ने और मुंहासे
अगर चेहरे पर एक्ने या मुंहासों की समस्या है तो मेकअप से दूर रहने में ही भलाई है। त्वचा को केवल साफ-सुथरा रखना इसकी सेहत के लिए अच्छा होगा। बहुत सी महिलाएं कंसीलर का इस्तेमाल एक्ने को छिपाने के लिए करती हैं जो त्वचा को और ज्यादा खराब कर देता है।
घर की साफ-सफाई के समय
मेकअप करना भले ही आपको पसंद हो लेकिन घर के कामकाज या साफ-सफाई के समय मेकअप भूलकर भी न करें। क्योंकि इस समय चेहरे की त्वचा बहुत सारी धूल-मिट्टी और कीटाणुओं के संपर्क में आती है। जिसकी वजह से चेहरे पर इसकी परत पोर्स को ब्लॉक करके स्किन प्राब्लम को जन्म देती है।