Upcoming Web Series Netflix: |
Upcoming Web Series Netflix:: लॉकडाउन में सब कुछ लगभग थम-सा गया है। लेकिन इस वक्त भी लोगों के एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स अपने पिटारे से एक के बाद एक कुछ नया कंटेंट लेकर आ रहे हैं। कुछ नई फ़िल्में, तो कुछ नई वेब सीरीज़। आइए जानते हैं, आने वाले दिनों में क्या-क्या आपका इंतज़ार कर रहा है...
मिसेज सीरियल किलर
नेटफ्लिक्स पर एक धमाकेदार फ़िल्म आने वाली है। मनोज बाजपेयी और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फ़िल्म 'मिसेज सीरियल किलर' लॉकडाउन के ख़त्म होने से पहले प्रीमियर की जाएगी। शिरीष कुंदर डायरेक्टेड यह फ़िल्म एक मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। दर्शक मनोज बाजपेयी को एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहेंगे।
बारिश सीज़न
थ्री इडियट और मिशन मंगल जैसी फ़िल्मों में शानदार एक्टिंग करने वाले एक्टर शरमन जोशी पिछले कुछ समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काफी सक्रिय हैं। वह लगातार वेब सीरीज़ में नज़र आ रहे हैं। ऐसी ही एक सीरीज़ है बारिश। ज़ी-5 पर रिलीज़ हुई बारिश का पहला सीज़न काफी पसंद किया गया था। इसके बाद अब दूसरा सीज़न भी रिलीज़ होने को तैयार है। यह 6 मई को स्ट्रीम की जाएगी।
पाताल लोक
अनुष्का शर्मा एक्टिंग के साथ ही साथ आजकल प्रोड्यूसर का भी काम कर रही हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस के तले वेब सीरीज़ पाताल लोक बनी है। नीरज कबि, गुल पनाग और जयदीप अहलावत जैसे स्टार्स से सजी यह सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। रिलीज़ के लिए 15 मई की तारीख़ का चुनाव किया गया है।
इनका जारी है जलवा
इन सीरीज़ और फिल्मों के अलावा हाल में कुछ और नए प्रोजेक्ट ओटीटी पर रिलीज़ हुए हैं। यह भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें नेटफ्लिक्स की फ़िल्म एक्सट्रैक्शन और वेब सीरीज़ हसमुख है। इन दोनों को इसी लॉकडाउन पीरियड में रिलीज़ किया गया है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर पंचायत और फोर मोर शॉट्स प्लीज़ भी इसी दौरान रिलीज़ की गई है। हॉटस्टार लारा दत्ता स्टारर हंड्रैड की शुरूआत कर दी गई है।