बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपने रॉयल फोटोज़ को लेकर चर्चा में हैं। फिर चाहें वो फोटोज़ उनके आलीशान घर की हों, या उनकी खुद की। सोनम ने हाल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ रॉयल फोटोज़ शेयर कीं। इन फोटोज़ में सोनम काफी ग्लैमरस लग रही हैं और महारानी की तरह पोज़ दे रही हैं।
इन तस्वीरों की एक खास बात और है, वो ये कि इसमें सब कुछ काफी रॉयल लग रहा है। सोनम के कपड़ों से लेकर ज्वैलिरी और फर्नीचर तक सभी काफी रॉयल नज़र आ रहा है। सोनम इन फोटोज़ में काफी अच्छी लग रही हैं, लेकिन उसके बावजूद भी वो ट्रोल हो गईं। यूजर उन्हें क्यों ट्रोल कर रहे हैं ये हम आपको बताते हैं।
दरअसल, सोनम ने जो फोटो शेयर की उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘हे भगवान क्या करूं’। इस फोटो का लिंक सोनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया। बस सोनम का इस कैप्शन के साथ लिंक शेयर करना था कि लोग कूद पड़े अपने-अपने सजेशन देने। किसी ने सोनम की एक्टिंग का मज़ाक उड़ाया, तो किसी ने कहा आपके पास बहुत पैसा है तो दान कर दीजिए। एक यूजर ने तो उन्हें झाड़ू पोंछा करने तक की सलाह दे डाली। देखें सोनम की फोटो पर लोगों नें उन्हें कैसे ट्रोल किया।
Hain bhagwaan kya Karun https://t.co/C5nZXUJfJs
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) May 13, 2020
सोनम जी, आपके पास तो काफ़ी पैसे है, बहुत कुछ कर सकते है, तो थोड़ा दान ही कर दीजिए।।
— Virat (@ViraatKohli4) May 13, 2020
मर जा 👍
— RAhuL BirAri (@IamRahulBirari) May 13, 2020
आपको बता दें सोनम कपूर इस वक्त दिल्ली में अपने घर पर पति आनंद आहूजा के साथ क्वरंटाइन हैं। सोनम ने कुछ दिन पहले अपने घर की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया था। सोनम के घर के अंदर की ये तस्वीरें किसी महल से कम नहीं थीं। सोनम के अपने बेडरूम से लेकर किचन तक की कई तस्वीरें शेयर की थीं।