Jokes - Hindi Shayari H |
Hindi Jokes जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
फल खाते हुए अगर कीड़ा नजर आ जाए तो...
कोई टेंशन नहीं...!
टेंशन तो तब होती है...
जब कीड़ा आधा नजर आए...!!!
सास - जमाई राजा, अगले जन्म में क्या बनोगे?
.
जमाई - जी छिपकली बनूंगा!
.
सास - वो क्यों?
.
जमाई - क्योंकि आपकी बेटी सिर्फ
छिपकली से ही डरती है...!!!
लड़कियों... काश तुमलोग बकरी होती...
.
.
मैं पूछता- मुझसे कौन प्यार करती है?
.
तो तुमलोग कहती मैं...मैं...!!!
पत्नी - बताओ शादी क्या है?
.
.
.
पति - शादी वो जख्म है, जिसमें
चोट लगने से पहले हल्दी लगाई जाती है...!!!
एक सर्वे में पुरुषों से पूछा गया...
क्या 40 के बाद गर्लफ्रेंड रखनी चाहिए?
.
.
97 प्रतिशत पुरुषों का कहना था- नहीं,
40 गर्लफ्रेंड काफी होती हैं...!!!
पिता (अपनी बेटी से) - बेटी, पहले तुम मुझे पापा बुलाती थी,
अब डैड क्यों कहने लगी हो?
.
.
.
बेटी - वो 'पापा' बोलने से मेरी लिपस्टिक खराब हो जाती है ना...!!!