shayari dukh dard |
Hindi shayari dukh dard shayari collection 10 चुनिंदा शेर दर्द भरे .... Read more about dard shayari, dard shayari in hindi, dukh shayari on hindi shayari h.
हाल तुम सुन लो मिरा देख लो सूरत मेरी
दर्द वो चीज़ नहीं है कि दिखाए कोई
- जलील मानिकपूरी
Gham hindi shayari,
एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उभरने न दिया
- आज़ाद गुलाटी
मेरे दुख-दर्द का तुझ पर हो असर कुछ ऐसा
मैं रहूँ भूका तो तुझ से भी न खाया जाए
- गोपालदास नीरज
Dard shayari in hindi,
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया
- साहिर लुधियानवी
दर्द हो दिल में तो दवा कीजे
और जो दिल ही न हो तो क्या कीजे
- मंज़र लखनवी
आओ दुख दर्द बाँट लें 'एजाज़'
रंज-ओ-ग़म को इधर-उधर कर लें
- ग़नी एजाज़
Hindi dukh shayari,
प्यास बुझाने आते हैं दुख दर्द परिंदे रात गए
ख़्वाब का चश्मा फूटा था आँखों में अब तक जारी है
- सिदरा सहर इमरान
इस क़दर मुसलसल थीं शिद्दतें जुदाई की
आज पहली बार उस से मैं ने बेवफ़ाई की
- अहमद फ़राज़
Hindi dard shayari,
क़ैद-ए-हयात ओ बंद-ए-ग़म अस्ल में दोनों एक हैं
मौत से पहले आदमी ग़म से नजात पाए क्यूँ
- मिर्ज़ा ग़ालिब
मैं रोना चाहता हूँ ख़ूब रोना चाहता हूँ मैं
फिर उस के बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं
- फ़रहत एहसास