Realme Watch Teaser, |
Hindi-Shayari-Realme Watch Teaser, रियलमी की अपकमिंग वॉच है, जिसे 25 मई यानी आगामी सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। कई लीक्स Realme Watch will have 1 4 inch display, Gadgets Hindi News - Hindi Shayari H
Realme Watch Teaser, रियलमी की अपकमिंग वॉच है, जिसे 25 मई यानी आगामी सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। कई लीक्स के बाद रियलमी इंडिया वेबसाइट ने इसका टीजर टीज किया है और बताया है कि इस वॉच में 1.4 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इतना ही दो अलग प्रकार की स्ट्रैप दी जाएंगी। साथ ही कुछ फीचर्स में इंटेलीजेंस एक्टिविटी ट्रैकर भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसके साथ एक टीवी भी लॉन्च होगी, जो ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के द्वारा लॉन्च की जाएगी।
Realme Watch Features,
टीजर पेज के द्वारा रियलमी वॉच के डिजाइन और लुक की पूरी जानकारी मिल जाती है। साथ ही इसमें दिखाया गया है कि डिस्प्ले पर बेहत ही बारीक बेजल दिए जाएंगे। इसमें 1.4 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि भारत में इस सेगमेंट में आने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले होगी।
Realme Watch Specification,
एक्टिविटी ट्रैकर की बात करें तो इस बैंड में 14 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं, जिसमें football, basketball, aerobics, badminton, yoga, treadmill, running, और biking जैसे मोड शामिल हैं। इस वॉच में '24/7 Health Assistant' फीचर दिया गया है, जो हार्ट रेट मोनिटर और ब्लड ऑक्सीजन को मोनिटर करता है। इस वॉच को नियंत्रित करने के लिए एक रियलमी लिंक नामक एप फोन में डाउनलोड करना होगा।