जोक्स |
Hindi-Shayari, #Hindi Jokes हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।शादी के बाद बीवी से प्यार जताने का सबसे असरदार शब्द... पढ़िए मजेदार जोक्स
hindi jokes 2020
साल 2019 में एक गाना आया था,
'मुझे छोड़कर जो तुम जाओगे,
बड़ा पछताओगे-बड़ा पछताओगे'......
अब जाकर समझ आया
कि वह गाना नहीं बल्कि साल 2020 के लिए वॉर्निंग थी।
hindi funny jokes 2020
आने वाला अम्फान चक्रवात 165 किलोमीटर की स्पीड से आएगा......
अब लगने लगा है कि पहले हम खत्म होंगे और फिर साल 2020
hindi funny jokes lockdown 2020
अगर अभी लॉकडाउन पूरी तरह से खोल दिया जाए तो......
'सबका साथ, सबका स्वर्गवास' एकदम निश्चित है।
चाहे सबके अच्छे दिन आ जाएं... .
पर...
.
गोलगप्पे वालों के अच्छे दिन कभी नहीं आएंगे...
.
वो लड़कियों के भईया थे, भईया हैं और
भईया ही रहेंगे...!!!
hindi jokes pappu 2020
पप्पू - हिंदी हमारी मातृभाषा है, पितृभाषा क्यों नहीं?
.
गप्पू - तुम ही बताओ!
.
पप्पू - क्योंकि माताजी ने पिताजी को कभी
बोलने ही नहीं दिया...!!!
hindi marriage jokes 2020
शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए
'आई लव यू' से भी ज्यादा असरदार शब्द है...
.
.
आज बर्तन मैं मांज देता हूं...!!!