Husband Wife Jokes Husband Wife Jokes Jokes Friendship Jokes Majedar Chutkule Hindi Funny Jokes Family Jokes |
हम लोग उस जनरेशन के हैं जिन्होंने......
नोटबंदी, नेटबंदी और घरबंदी, तीनों देखी है।
टीचर: लॉकअप और लॉकडाउन में क्या अंतर है?...
पप्पू: सर, लॉकअप में अंदर जाने पर पिटाई होती है
और लॉकडाउन में बाहर जाने पर।
सभी धाम बंद हैं लेकिन मुक्तिधाम खुला हुआ है......
इसलिए सभी घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
खूब जमेगा रंगा जब मिल बैठेंगे तीन यार......
मैं, जूठे बर्तन और विम बार!
संघर्ष पिता से सीखिए और संस्कार मां से......
बाकी बर्तन और कपड़े धोना तो पत्नी सिखा ही देगी।
अब तो समय ही बताएगा कि......
लॉकडाउन फ्री होगा या लॉकडाउन थ्री होगा!
4 मई को लॉकडाउन उतना ही खुलेगा......
जितनी चाइना वालों की आंखें खुलती हैं।
इतना सस्पेंस तो 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' में भी नहीं था......
जितना 3 मई को लॉकडाउन खुलेगा या नहीं, इसमें हो रहा है!
आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है..
या तो बीवी 'नई' हो, या फिर बीवी 'नहीं' हो।
यमराज - मैं तेरी जान लेने आया हूं!
.
.
.
पप्पू - वो मेरी नहीं हुई तो
आपकी क्या होगी...!!!
पप्पू - सुनो, एक बात पूछनी थी!
.
गप्पू - हां पूछो ना...
.
पप्पू - ये धोखा खाने के बाद
पानी पी सकते हैं क्या...!!!
अर्ज किया है...
.
ना जाने लोग जिंदगी भर
यादों के साथ कैसे जीते हैं...
.
.
हम तो एक चैप्टर याद करके सोते हैं,
और सुबह वो भी भूल जाते हैं...!!!
मैं बैठूंगा जरूर महफिल में...
.
मगर पिऊंगा नहीं...
.
मेरा गम मिटा दे, शराब में इतना दम नहीं!
.
ऐसा बोलने वालों से सावधान...
.
ये लोग सारा पनीर, चखना और सलाद खा जाते हैं...!!!
गप्पू - तुम्हें कैसी लड़की चाहिए?
पप्पू - मुझे ऐसी लड़की चाहिए,
जो कहे जानू, तुम सारा पिज्जा खा लो,
मैं घर जाकर टिंडे की सब्जी खा लूंगी...!!!
बचपन में रिश्तेदारों से इसलिए
दूर रहता था...
.
कहीं ये पूछ ना लें...
.
बता पहाड़े कहां तक आते हैं...!!!
बचपन में रिश्तेदारों से इसलिए
दूर रहता था
.
कहीं ये पूछ ना लें
.
बता पहाड़े कहां तक आते हैं.
हमेशा स्पेशल बन कर रहो...
.
अगर आम बन गए तो...
.
अचार बना दिए जाओगे...
बारिश और पत्नी...
.
दोनों शुरुआत में ही अच्छी लगती हैं...
.
.
बाद में.. किच किच किच किच...
शिक्षक ने क्लास में लड़के की
कॉपी जांचते हुए उससे कहा-
.
मुझे आश्चर्य होता है कि तुम
अकेले इतनी सारी गलतियां कैसे कर सकते हो?
.
लड़के ने खड़े होकर कहा - यह सब गलतियां
मैंने अकेले नहीं की हैं, मेरे पिता जी ने भी मेरी मदद की है...