Jokes: Facebook Jokes, Whatsapp Hindi Jokes, Hindi Funny Chutkule पप्पू ने दुकानदार और बीवी की धमाकेदार बात... पढ़िए मजेदार जोक्स
Jokes: Facebook Jokes, Whatsapp Hindi Jokes, |
शिक्षक ने क्लास में लड़के की कॉपी जांचते हुए उससे कहा-
.
मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले इतनी सारी गलतियां कैसे कर सकते हो?
.
लड़के ने खड़े होकर कहा - यह सब गलतियां मैंने अकेले नहीं की हैं, मेरे पिता जी ने भी मेरी मदद की है...
बारिश और पत्नी...
.
दोनों शुरुआत में ही अच्छी लगती हैं...
.
.
बाद में.. किच किच किच किच...
हमेशा स्पेशल बन कर रहो...
.
अगर आम बन गए तो...
.
अचार बना दिए जाओगे...
बचपन में रिश्तेदारों से इसलिए
दूर रहता था
.
कहीं ये पूछ ना लें
.
बता पहाड़े कहां तक आते हैं.
पिता: बेटा, हमने तुम्हारी शादी कराई,
बहू घर आ गई, फिर भी जींस का बटन टांक रहे हो?
बेटा: पापा, आप गलत सोच रहे हैं,
यह जींस उसी की है।
पप्पू ने दुकानदार और बीवी की धमाकेदार बात. |
पति: तुम कहां हो?
पत्नी: आपके दिल में हूं।
पति: तुम्हें कितनी बार समझाया है
कि भीड़भाड़ वाली जगह पर मत जाया करो।
सोनू: कुछ महिलाएं तो कोरोना नहीं,
किसी और वजह से भी मास्क लगाए घूम रही हैं।
मोनू: कौन सी वजह?
सोनू: अरे उनकी लिपिस्टिक खत्म हो गई है।
पप्पू: यार मेरा दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया
लेकिन मेरे साथ उसने ज्यादा बुरा किया।
राजू: तुम्हारे साथ क्या किया?
पप्पू: कमबख्त मेरी नाप भी ले गया।
शराबी: अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो मैं देश की तकदीर बदल देता।
पत्नी: अरे, पहले अपनी जींस बदल लो, सुबह से मेरी पहने घूम रहे हो।
पापा: बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
बेटा: पापा 80 पर्सेंट आए हैं।
पापा: लेकिन मार्कशीट पर 40 क्यों लिखा है?
बेटा: बाकी के 40 आधार कार्ड लिंक होने पर सीधे अकाउंट में आएंगे।
शराबी - अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो
मैं देश की तकदीर बदल देता..!
.
.
शराबी की पत्नी - अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल लो,
सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहे हो...!!!
शराबी ने पीट लिया माथा...
एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया।
कोई कहता मेरी पैंट ले गया, तो
कोई कहता मेरी शर्ट ले गया...!
.
संता भी रो रहा था...
लोगों ने पूछा तुम क्यों रो रहे हो?
.
संता - कमबख्त, मेरी नाप ले गया...!!!
अब तो खैर लोग इतना नहीं रोते,
वरना...
.
पहले लोग लड़की कि विदाई के वक्त इतना रोते थे
कि...
.
.
दूल्हा भी कह देता था -रख लो भाई... नहीं चाहिए!!!
पप्पू - एक किलो शक्कर देना!
.
दुकानदार - और क्या चाहिए?
.
पप्पू (गुस्से में) - सरकारी नौकरी लगवा दो...!!!
दुकानदार की बोलती बंद...
संता - बचपन में मां की बात सुनी होती तो
आज यह दिन नहीं देखना पड़ता!
.
जज - क्या कहती थी मां?
.
संता - जब बात ही नहीं सुनी तो कैसे बताऊं क्या कहती थी...!!!
पत्नी - तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो?
जो बोलना हो सीधा मुझे बोला करो।
.
.
पति - देखो, जब टीवी में कोईं खराबी आती है तो
कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है,
गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं ना...!!!
पत्नी : सुनो जी,
ये बीवी और गर्लफ्रेंड में क्या अंतर होता है?
.
.
.
पति - यही कोई 20 किलो का!
फिर बेचारे की हुई जोरदार कुटाई...
पति - रामचरितमानस जानती हो?
चौपाई, दोहा, सोरठा, छंद समझती हो?
पत्नी - सब जानती समझती हूं मैं..!
पति - अच्छा, तो एक चौपाई का अर्थ बताओगी?
पत्नी - पूछिए...
पति - ढोर, गंवार, शूद्र, पशु, नारी।
ये सब ताड़न के अधिकारी..!
पत्नी - इस चौपाई में मैं एक जगह हूं
और आप चार जगह हैं...!!!
हवलदार - सर कल रात सभी कैदियों ने जेल में रामायण प्ले किया था!
जेलर - ये तो अच्छी बात है, इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो..?
हवलदार - सर परेशानी ये है कि जो कैदी हनुमान जी का रोल अदा कर रहा था
वो कैदी अभी तक 'संजीवनी' लेकर वापस नहीं आया...!!!