Jokes Santa Banta Jokes Majedar Chutkule Funny साला क्या समय चल रहा है खाते है तो पचता नहीं कमाते है पढ़िए मजेदार जोक्स - Hindi Shayari h
Jokes (हिंदी शायरी एच) पढ़ना बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-शाम (Majedar Chutkule) हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी,(Hindi Jokes) चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।
छीन लिया तूने हर लड़की के हाथ से पानी पूरी का दोना. तेरा सत्यानाश हो कोरोना
साला क्या समय चल रहा है खाते है तो पचता नहीं कमाते है तो बचता नहीं ऐसा लगता है कि , बटुऐ में नाथुराम गोडसे बैठा है गाँधी जी को रहने ही नहीं देता है ।
मैंने पूछा .. * क्या हाल हैं ? वो बोले .. फाइन ! * अजीब बात हैं . " हाल पूछने पर भी जुर्माना
डॉक्टर मरीज़ के पीछे भाग रहा था ... लोगों ने पूछा : क्या हुआ ? डॉक्टर : 4 बार ऐसा हुआ . दिमाग का ऑपरेशन करवाने आता है और बाल कटवा के D भाग जाता है
अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना ... ऐसा पहले होता था .. अब इस प्रजाति की औरतें खत्म हो चुकी है ।
किडनैपर : - तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है बाप : - बात करवाना जरा उस से बाप ( बेटे से ) : - तू टीवी का रिमोट कहां रख गया है
पूछना ये था की .. अगर किसी आकाश नाम के लड़के को bye बोलना हो तो .. "Jokes, TATA SKY बोल सकते है क्या ?
आज का ज्ञान जब पाप का घड़ा भर जाये तो
घड़ा हटाकर ड्रम लगा देना चाहिये । सुधरना तो है नहीं
रिश्तेदार : - और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है
मैं : - पढ़ाई के पैर में दर्द है इसलिए चल ही नहीं पा रही बेचारी
तीन आलसी कामचोर एक साथ खाना खा रहे थे । खाने में नमक कम था तो सवाल यह उठा कि नमक कौन लाएगा । एक आलसी बोला : जो पहले बोलेगा वह नमक लाएगा । ' सब बैठे रहे । न कोई बोला और न ही किसी ने खाना खाया । तीन दिन गुजर गए और तीनों बेहोश हो गए । लोगों ने सोचा तीनों मर चुके हैं । अंतिम संस्कार की तैयारी हुई और पहले को जलाया जाने लगा तो वह बोल पड़ा : अरे मैं जिंदा हूं । ' तभी बाकी दो आलसी चिल्लाए : चल बेटा अब नमक ला ।
लडका - whatsapp अपडेट कर ली
लडकी - कैसे करते है
लडका - प्ले स्टोर प जाओ और वहा से कर लो
लड़की - हमारे गाँव में प्ले स्टोर नहीं है । बबरला स्बीर बारीकर ?
बच्चा : अंकल डेटाल साबुन है क्या ? दुकानदार ( नाक से ऊँगली निकालते हुए ) : हाँ बेटा , है ना ! बच्चा : तो फिर हाथ घोके क्रीमरोल दे दो ... स्वच्छ भारत
पप्पू लिफ्ट में था , एक लड़की महंगा परफ्यूम लगा कर लिफ्ट में आई और पप्पू को देखकर बोली .. कोबरा परफ्यूम 6000 रुपए दुसरी लड़की भी सेंट मारते हुए आई और बोली ... ब्रूट परफ्यूम 7000 रुपए अचानक लिफ्ट रुक गई और दोनों लड़कियां अपनी नाक पकड़ कर पप्पू को घूरने लगी , पप्पू मुस्कराते हुए बोला .. मुली 10 रुपए किलो
झगड़ा होने के बाद मेहमान के आने पर
पति पत्नी के बीच जो कामचलाऊ बातचीत होती है ।
शास्त्रों में उसे ही सीज़ फायर कहते हैं ....
रहिमन वहां न जाइये , जहाँ जमे हों लोग !
ना जाने किस रूप में लगे कोरोना रोग !!
यदि मेरा जन्म रामायण या महाभारत काल में हुआ होता तो ...
मेरी हरकतों की वजह से 500-600 श्राप तो मिल ही गये होते ..