Jokes Shadi - Marriage Jokes Majedar Jokes Hindi पप्पू भारतीय और चाइनीज लड़कियों में क्या अंतर..... पढ़िए मजेदार जोक्स - Hindi Shayari H
Jokes Shadi |
Jokes Shadi - Marriage Jokes Majedar Jokes Hindi पप्पू भारतीय और चाइनीज लड़कियों में क्या अंतर..... पढ़िए मजेदार जोक्स - Hindi Shayari H
सोनू: अरे तुमने मेसेज भेजा था, डिलीट क्यों कर दिया? क्या बात थी?
मोनू: अरे यार थोड़े पैसे चाहिए थे।
सोनू: ठीक है, फिर से डिलीट कर दे।
टीचर: इस सवाल को तुम लोग 10 मिनट में हल करो।
स्टूडेंट: आत्मनिर्भर बनिए सर।
पप्पू: भारतीय और चाइनीज लड़कियों में क्या अंतर है?
राजू: क्या?
पप्पू: भारतीय लड़कियां कहती हैं-
ओह माई गॉड कॉकरोच,
चाइनीज लड़कियां कहती हैं-
ओह माई गॉड डिनर
आजकल नींद से उठने के बाद गजिनी जैसा लगता है...
.
.
याद करना पड़ता है कि
रात की नींद है या दोपहर की...!!!
चेतावनी...
.
अगर बीवी से लड़ाई भी हो जाए...
.
तो भी घर से बाहर ना निकलें...
.
इज्जत ही सबकुछ नहीं होती...
.
जान है तो जहान है...!!!
कोमा से उठने के बाद मरीज-
डॉक्टर साहब, मुझे क्या हुआ था?
.
.
डॉक्टर - आपका इंटरनेट बंद हो गया था...!!!
रात को मैंने उससे पूछा-
तुम्हें नींद ज्यादा पसंद है या मैं?
.
.
सुबह 10 बजे उसका रिप्लाई आया...
लिखा था- तुम...!!!
गर्लफ्रेंड (मोबाइल पर) - मेले बाबू ने थाना थाया?
.
.
.
लड़के की मम्मी - बाबू ने थाना नहीं,
4-5 बेलन खाए हैं...
फोन रख तोतली...!!!
किसी से दोस्ती यूं ही नहीं होती साहब...
.
.
.
कमीनापन बराबरी का होना चाहिए...!!!
पुरुष की आखिरी गुरु उसकी पत्नी होती है...
.
.
उसके पश्चात न तो उसे न तो किसी ज्ञान की
आवश्यकता होती है...
.
और ना ही कोई ज्ञान उसके काम आता है...!!!
लड़का कितना भी बिजी क्यों न हो...
.
.
.
मगर पास से गुजरती हुई सुंदर
कन्या को देखने के लिए वक्त
निकाल ही लेता है...
ये इंसानियत नहीं तो और क्या है...!!
Majedar hindi chutkule
जिंदगी ऐसे मोड़ पर ले आई है कि...
.
अब...
.
.
किसी मोड़ तक भी नहीं जा सकते...!!!
पुलिस के डंडे पड़ते हैं ना!
आज एक शादी का निमंत्रण पत्र आया ।
पढ़कर दिमाग सुन्न हो गया ।
नियम - शर्ते कुछ इस प्रकार थीं ...
आप सपरिवार न पधारें ,
केवल अकेले ही आने का कष्ट करें । -
स्वच्छता का ध्यान रखें और अपना मास्क कतई न उतारें ।
वर - वधू को दूर से ही आशीर्वाद दें ।
उनके पास आकर फोटो खिंचवाने की कोशिश न करें ।
- व्यवहार का पैसा काउंटर नंबर 1 पर जमा कराकर या
ऑनलाइन पेमेंट का स्क्रीन शॉट दिखाकर काउंटर नंबर 2 से
भोजन का पैकेट प्राप्त करें व घर जाकर शांति पूर्वक भोजन का स्वाद लें ।
आपको मजबूरीवश बुलाया गया है ,
क्योंकि हमने भी आपके यहां आकर लिफाफा दिया था ।
Jokes Shadi - Marriage hindi Jokes
कोरोना वायरस भी बिल्कुल बीवी की तरह है ...
शुरू में आपको लगता है कि आप उसे कंट्रोल कर पाएंगे ,
पर बाद में आप महसूस करते हैं
कि शायद नहीं कर पाएंगे और फिर
आप उसके साथ ही जीना सीख जाते हैं ।
Hindi funny jokes,
सोनी टीवी आजकल वाले ' सूर्यवंशम ' नहीं दिखा रहे हैं ,
क्योंकि हीरा ठाकुर की बसें बंद हैं
और उसकी कलेक्टर पत्नी कोरोना नियंत्रण की ड्यूटी पर है ।