Redmi K30i 5g Price, Launched In China Know Specifications In Hindi Redmi K30i 5G स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च
Redmi K30i 5g Price, |
Redmi K30i 5G स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च
डुअल सेल्फी कैमरा से है लैस
कीमत है 1,999 चीनी युआन (करीब 21,290 रुपये)
Redmi K30i 5g Price
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार रेडमी के30आई 5जी (Redmi K30i 5G) को चीन में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर, 30 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर, 4,500 एमएएच की बैटरी और डुअल सेल्फी कैमरा का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। तो आइए जानते हैं रेडमी के30आई 5जी स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Redmi K30i 5G की कीमत
शाओमी के लेटेस्ट रेडमी के30आई 5जी स्मार्टफोन की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 21,290 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को ब्लू, रेड, पर्पल और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं, इस स्मार्टफोन की सेल 2 जून से शुरू होगी।
Redmi K30i 5G की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने रेडमी के30आई 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन के रियर और फ्रंट में सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Redmi K30i 5G का कैमरा
यूजर्स को इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi K30i 5G की बैटरी
शाओमी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, 5जी, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी मिली है।